छात्र माता-पिता से पूछें, आप आयकर देते हैं

छात्र माता-पिता से पूछें, आप आयकर देते हैंफोटोआयकर विभाग ने शुरू की नयी सोच नयी पहलविभाग में बुलाकर छात्र-छात्राओं को किया जा रहा जागरूकयोजना का उद्देश्य परिवार में आयकर देने पर हो चर्चा वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरनयी सोच नयी पहल के तहत आयकर विभाग ने सोमवार को छात्र-छात्राओं के बीच जागरूकता अभियान चलाया. उद्देश्य था आयकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2015 9:53 PM

छात्र माता-पिता से पूछें, आप आयकर देते हैंफोटोआयकर विभाग ने शुरू की नयी सोच नयी पहलविभाग में बुलाकर छात्र-छात्राओं को किया जा रहा जागरूकयोजना का उद्देश्य परिवार में आयकर देने पर हो चर्चा वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरनयी सोच नयी पहल के तहत आयकर विभाग ने सोमवार को छात्र-छात्राओं के बीच जागरूकता अभियान चलाया. उद्देश्य था आयकर की कार्यप्रणाली से जागरूक होकर बच्चे अपने घरों में माता-पिता से पूछे कि वे आयकर देते हैं. अभियान के तहत पहले दिन सेंट जेवियर्स स्कूल के 10वीं व 11वीं की छात्र-छात्राओं को विभाग में बुलाया गया. विभाग के संयुक्त आयुक्त मो शादाब अहमद, सहायक आयकर आयुक्त राकेश रंजन, आयकर अधिकारी सुजीत कुमार राय, राजेंद्र, धर्मेंद्र व टीडीएस अधिकारी अपेश कुमार झा ने सभी छात्र-छात्राओं को विभाग के कार्यों की जानकारी दी.सवालों का दिया गया आसान जवाबअधिकारियों ने कहा कि देश में महज 3.25 करोड़ लोग ही आयकर देते हैं. जबकि ढाई लाख से ज्यादा वार्षिक आय वाले करोड़ों लोग हैं. इनकी ओर से आयकर नहीं चुकाने के कारण देश की प्रगति नहीं हो पाती. इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने ब्लैक मनी, नन फायलर्स, कर की चोरी पर रोक, सर्वे व सर्च से संबंधित सवाल पूछे. सभी को आसान तरीके से जवाब दिया गया.

Next Article

Exit mobile version