चार्ट बनने व ट्रेन खुलने से आधे घंटे पहले तक मिलेगा आरक्षण टिकटप्रभात एक्सक्लूसिव -यात्री रिजर्वेशन सिस्टम में रेलवे ने किया भारी फेरबदल -पहले चार्ट में टिकट कंफर्म नहीं हुआ, तो दूसरे चार्ट में होगा कंफर्म -गोरखधंधा करने वालों पर लगाम लगाने के लिए रेलवे ने दो बार रिजर्वेशन चार्ट निकालने का लिया निर्णय कुमार दीपू, मुजफ्फरपुरयात्री रिजर्वेशन सिस्टम में रेलवे ने भारी फेरबदल कर दिया है. रिजर्वेशन में फेरबदल होने से यात्रियों को कई फायदे मिलेंगे. नये नियम में एक ट्रेन का आरक्षण चार्ट एक नहीं, बल्कि दो बार बनेंगे. अगर पहले चार्ट में टिकट कंफर्म नहीं हुआ, तो संभवत: दूसरे चार्ट में आपका टिकट कंफर्म हो जायेगा. इसके अलावा यात्री ई-टिकट की बुकिंग ट्रेन के प्लेटफाॅर्म से छूटने के आधे घंटे पहले तक करा सकेंगे. पूर्व मध्य रेलवे ने नये नियम के अनुसार टिकट का रिजर्वेशन शुरू कर दिया है. अभी तक ऑनलाइन टिकट बुकिंग ट्रेन खुलने के चार घंटे पहले बंद कर दी जाती थी. आधे घंटे पहले भी बनेगा चार्टटिकट का गोरखधंधा करने वालों पर लगाम लगाने के लिए रेलवे ने एक ही ट्रेन का दो बार रजिर्वेशन चार्ट निकालने का निर्णय लिया है. एक आरक्षित चार्ट चार घंटे पहले बनेगा व दूसरा चार्ट ट्रेन छूटने के आधे घंटे पहले तैयार किया जायेगा. सीनियर डीसीएम दिलीप कुमार ने कहा कि नये नियम लागू होने से खाली सीट टीटीइ ऐसे यात्री को नहीं दे सकेंगे, जो उसके पात्र नहीं है. इसके साथ ही टिकट के बिचौलियों पर भी अंकुश लगेगा, जो पहले से ही टिकट बुक कराकर रख लेते हैं.आधे घंटे पहले तक टिकट वापसीआरएससी व वेटिंग टिकट ट्रेन खुलने के आधे घंटे पहले तक वापस किया जा सकता है. इस समय के अंदर यात्री टिकट रद्द करा लेते हैं, तो उसका पैसा रिफंड हो जायेगा. लेकिन उक्त समय के बाद यदि टिकट रद्द कराया गया, तो उनका पैसा वापस नहीं मिलेगा. क्योंकि नये नियम में चार घंटे पहले कंफर्म टिकट वापस नहीं किया गया तो पैसा रिफंड नहीं होगा.टीटीइ को हो रही परेशानीनया नियम लागू होने से टीटीइ की परेशानी बढ़ गयी है. चार्ट बनने व ट्रेन खुलने के आधे घंटे पहले तक रिजर्वेशन की जानकारी टीटीइ को नहीं मिल रही है. गोरखपुर-कटिहार के बीच चार्ट बनने के बाद जो यात्री का रिजर्वेशन हो रहा है, वह चार्ट टीटीइ को उपलब्ध नहीं कराया जाता है. अभी आलम यह है कि ट्रेन खुलने के बाद टीटीइ को जो चार्ट उपलब्ध कराया जाता है, उसमें सिट खाली रहती है. टीटीइ उक्त सीट ट्रेन यात्री को बुक कर दे रहे हैं. बाद में पता चला है कि उक्त सीट किसी और यात्री के नाम से बुक है. इसके बाद टीटीइ को उक्त यात्री को कंर्फम सीट देने में परेशानी होती है.
Advertisement
चार्ट बनने व ट्रेन खुलने से आधे घंटे पहले तक मिलेगा आरक्षण टिकट
चार्ट बनने व ट्रेन खुलने से आधे घंटे पहले तक मिलेगा आरक्षण टिकटप्रभात एक्सक्लूसिव -यात्री रिजर्वेशन सिस्टम में रेलवे ने किया भारी फेरबदल -पहले चार्ट में टिकट कंफर्म नहीं हुआ, तो दूसरे चार्ट में होगा कंफर्म -गोरखधंधा करने वालों पर लगाम लगाने के लिए रेलवे ने दो बार रिजर्वेशन चार्ट निकालने का लिया निर्णय कुमार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement