बहाली के लिए डीपीओ कार्यालय में प्रदर्शन
बहाली के लिए डीपीओ कार्यालय में प्रदर्शन फोटो:: मुजफ्फरपुर. उर्दू-बंगला विशेष टीइटी कामयाब उम्मीदवार संघ ने सोमवार को बहाली प्रक्रिया तत्काल पूरी करने के लिए डीपीओ स्थापना कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया. उनका कहना था कि नियोजन इकाई टाल-मटोल कर रही है. विभागीय स्तर पर दबाव बनाए जाने के बाद ही नियोजन की प्रक्रिया शेड्यूल […]
बहाली के लिए डीपीओ कार्यालय में प्रदर्शन फोटो:: मुजफ्फरपुर. उर्दू-बंगला विशेष टीइटी कामयाब उम्मीदवार संघ ने सोमवार को बहाली प्रक्रिया तत्काल पूरी करने के लिए डीपीओ स्थापना कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया. उनका कहना था कि नियोजन इकाई टाल-मटोल कर रही है. विभागीय स्तर पर दबाव बनाए जाने के बाद ही नियोजन की प्रक्रिया शेड्यूल के अनुसार पूरा हो सकेगा. संघ के पदाधिकारी जिस वक्त कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे, अंदर डीपीओ स्थापना नीता कुमारी पांडेय के साथ ही डीइओ गणेश दत्त भी थे. अभ्यर्थियों ने अधिकारियों से मिलकर अपनी समस्या रखी तथा नियोजन पत्र देने की मांग की.