अल्पसंख्यकों के उत्थान को चल रही योजनाएं: मंत्री
अल्पसंख्यकों के उत्थान को चल रही योजनाएं: मंत्री मुजफ्फरपुर. माड़ीपुर स्थित स्टेपिंग स्टोन पब्लिक स्कूल सह छात्रावास में सांस्कृतिक कार्यक्रम व विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री डॉ अब्दुल गफूर ने किया. उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यकों के बहुमुखी उत्त्थान के लिए अल्पसंख्यक कल्याण विभाग पूरी तरह सक्रिय है. […]
अल्पसंख्यकों के उत्थान को चल रही योजनाएं: मंत्री मुजफ्फरपुर. माड़ीपुर स्थित स्टेपिंग स्टोन पब्लिक स्कूल सह छात्रावास में सांस्कृतिक कार्यक्रम व विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री डॉ अब्दुल गफूर ने किया. उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यकों के बहुमुखी उत्त्थान के लिए अल्पसंख्यक कल्याण विभाग पूरी तरह सक्रिय है. कई योजनाएं चल रही है, जिसका बेहतर परिणाम भी बिहारवासियों को देखने को मिलेगा. इस दौरान बच्चों ने शैक्षणिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे बुद्धिजीवी डाॅ अबुजर कमाल उद्दीन ने छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया. कहा कि हर समस्या का हल हमें इल्म ही दे सकता है. अपने बच्चों, खासकर बच्चियों को तालिम दिलाना आवश्यक है. कार्यक्रम के अंत में तरही बहारिया मुशायरा भी हुआ. इसमें मशहूर शायर कैसर सिद्दीकी, सबा नकवी, रिजवान नकवी, महफूज अहमद आरिफ, डॉ हसन रजा, नेमत मुजफ्फरपुरी, नबी हसन कादरी आदि ने कलाम सुनाया.