कई फीडरों से गायब रहेगी बिजली
कई फीडरों से गायब रहेगी बिजली 33 केवीए मिस्कॉट फीडर से बंद रहेगी आपूर्तिमुजफ्फरपुर. शहर के कई फीडरों से एक साथ बिजली की आपूर्ति मंगलवार को नहीं होगी. शहर से गांव तक बिजली के लिए परेशानी हो सकती है. एस्सेल विद्युत वितरण लिमिटेड के पीआरओ राजेश कुमार चौधरी ने बताया कि 33 केवीए मिस्कॉट फीडर […]
कई फीडरों से गायब रहेगी बिजली 33 केवीए मिस्कॉट फीडर से बंद रहेगी आपूर्तिमुजफ्फरपुर. शहर के कई फीडरों से एक साथ बिजली की आपूर्ति मंगलवार को नहीं होगी. शहर से गांव तक बिजली के लिए परेशानी हो सकती है. एस्सेल विद्युत वितरण लिमिटेड के पीआरओ राजेश कुमार चौधरी ने बताया कि 33 केवीए मिस्कॉट फीडर बंद रहेगा. इससे जुड़े 11 केवीए मिस्कॉट 11.30 से 12.30 बजे तक दिन में बिजली बाधित रहेगी. 11 केवीए अघोरिया बाजार फीडर से दिन में 11.30 बे से 2.30 बजे तक बिजली की आपूर्ति नहीं होगी. 11 केवीए टाउन टू फीडर से 11 बजे से एक बजे तक दिन में बिजली बाधित रहेगी. 11 केवीए तुरकी फीडर दिन में 11 बजे से एक बजे तक बिजली की आपूर्ति नहीं करेगा. मिस्कॉट और अघोरिया बाजार फीडर अंतर्गत आरसीडी पोल शिफ्टिंग करेगा. बाकी स्थानों पर एबी केबुल लगाने का काम हो रहा है.