एसडीओ पश्चिमी के कोर्ट का वकीलों ने किया बहिष्कार
मुजफ्फरपुर : एसडीओ पश्चिमी सुश्री रंजीता के कोर्ट का वकीलों ने सोमवार को बहिष्कार कर दिया. वकीलों का आरोप है कि एसडीओ पश्चिमी का व्यवहार वकीलों के साथ ठीक नहीं है. पूर्व से दोपहर एक बजे से कोर्ट का समय निर्धारित है, लेकिन नयी एसडीओ सुश्री रंजीता ने पदभार ग्रहण करने के साथ कोर्ट का […]
मुजफ्फरपुर : एसडीओ पश्चिमी सुश्री रंजीता के कोर्ट का वकीलों ने सोमवार को बहिष्कार कर दिया. वकीलों का आरोप है कि एसडीओ पश्चिमी का व्यवहार वकीलों के साथ ठीक नहीं है. पूर्व से दोपहर एक बजे से कोर्ट का समय निर्धारित है, लेकिन नयी एसडीओ सुश्री रंजीता ने पदभार ग्रहण करने के साथ कोर्ट का समय तीन बजे से कर दिया है.
यह उचित समय नहीं है. जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नवल किशोर प्रसाद सिन्हा ने बताया कि अधिवक्ताओं ने अपनी समस्याओं को लेकर उनसे शिकायत की हैं. इसके बाद मैंने उपाध्यक्षजय प्रकाश सहाय के नेतृत्व में पांच वरीयअधिवक्ताओं की टीम को एसडीओ पश्चिमी से मिलने के लिए भेजा था, लेकिन सोमवार को मुजफ्फरपुरसे बाहर रहने के कारण एसडीओ पश्चिमी सेमुलाकात नहीं हो सकी. मंगलवार को इस मुद्दे पर बैठक कर आगे की रणनीति बनायी जायेगी. प्रतिनिधिमंडल में संयुक्त सचिव विभूतीनाथ झा, मो दाऊद, अरविंद कुमार, संजय सिन्हा, राजीव कुमार आदि शामिल थे.