एमबीबीएस छात्र की सड़क दुर्घटना में मौत

मुजफ्फरपुर : एसके मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस छात्र रवि रंजन की सोमवार की सुबह सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. वह सीतामढ़ी जिले के योगेश कुमार के साथ सुबह पांच बजे अपनी बाइक से मेडिकल फोरलेन की तरफ जा रहा था. उसी दौरान मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी रोड में एसएसबी कैंप के पास सीतामढ़ी की तरफ से आ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2015 4:21 AM
मुजफ्फरपुर : एसके मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस छात्र रवि रंजन की सोमवार की सुबह सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. वह सीतामढ़ी जिले के योगेश कुमार के साथ सुबह पांच बजे अपनी बाइक से मेडिकल फोरलेन की तरफ जा रहा था. उसी दौरान मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी रोड में एसएसबी कैंप के पास सीतामढ़ी की तरफ से आ रही सुमाे गोल्ड गाड़ी की चपेट में आ गया.
इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे एसकेएमसीएच में भरती कराया गया. तैनात चिकित्सक ने उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया. इलाज के लिए पटना ले जाने के दौरान रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी. वह एसके मेडिकल कॉलेज के 2012 बैंच के छात्र था व पटना के मीठापुर के रहने वाले इंजीनीयर प्रसुराम सतदेव के पुत्र है.