प्रसव पूर्व जांच में स्वास्थ्य विभाग कर रहा कोताही

प्रसव पूर्व जांच में स्वास्थ्य विभाग कर रहा कोताही प्रसव के 48 घंटे बाद चेक के साथ डिस्चार्ज होंगी महिलाएं डीएम ने की स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर स्वास्थ्य विभाग प्रसव से पूर्व महिलाओं की स्वास्थ्य जांच में कोताही कर रहा है. अस्पतालों में एएनएम गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की तीन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2015 9:33 PM

प्रसव पूर्व जांच में स्वास्थ्य विभाग कर रहा कोताही प्रसव के 48 घंटे बाद चेक के साथ डिस्चार्ज होंगी महिलाएं डीएम ने की स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर स्वास्थ्य विभाग प्रसव से पूर्व महिलाओं की स्वास्थ्य जांच में कोताही कर रहा है. अस्पतालों में एएनएम गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की तीन जांच नहीं करती हैं. यह काफी गंभीर मामला है. डीएम धर्मेंद्र सिंह ने सिविल सर्जन डॉ ललिता सिंह को पूरी व्यवस्था में सुधार का निर्देश दिया. समाहरणालय सभागार में डीएम मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा कर रहे थे. उन्होंने कहा, किसी भी गर्भवती महिलाओं को तीन जांच नहीं होने की शिकायत आती है तो आरोपितों पर कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा, फरवरी 2016 में डीडीटी का छिड़काव होगा. इसके लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर माइक्रो प्लान बनाने का निर्देश सीएस को दिया गया है. इस वर्ष कंप्रेशर मशीन से डीडीटी का छिड़काव होगा. जिले में प्रतिरक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत कई बीमारियों से बचाव के लिए टीकाकरण का प्रतिशत राज्य के औसत से काफी कम है. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को चेतावनी दी. एएनएम को आंगनबाड़ी केंद्रों पर भेजने और इसकी मॉनीटरिंग का जिम्मा जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी को दिया. ट्यूबरक्लोसिस बीमारी की रिपोर्ट भी सौंपने का निर्देश दिया. जननी बाल सुरक्षा योजना अंतर्गत अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों को प्रसव के बाद 48 घंटे तक स्वास्थ्य केंद्र में रखने के बाद उन्हें चेक साथ डिस्चार्ज का आदेश दिया.

Next Article

Exit mobile version