जिप आज जारी करेगा अभ्यर्थियों की मेधा सूची

जिप आज जारी करेगा अभ्यर्थियों की मेधा सूची शिक्षक नियोजन: -1200 शिक्षकों की बहाली का रास्ता साफ, नियोजन इकाई तैयार -डीइओ बोले, सरकार से निर्धारित शेड्यूल पर ही करेंगे नियोजन संवाददाता, मुजफ्फरपुर हाइस्कूल व प्लस टू विद्यालयों में करीब 1200 पदों पर शिक्षकों की बहाली का रास्ता साफ हो गया है. जिला परिषद नियोजन इकाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2015 10:23 PM

जिप आज जारी करेगा अभ्यर्थियों की मेधा सूची शिक्षक नियोजन: -1200 शिक्षकों की बहाली का रास्ता साफ, नियोजन इकाई तैयार -डीइओ बोले, सरकार से निर्धारित शेड्यूल पर ही करेंगे नियोजन संवाददाता, मुजफ्फरपुर हाइस्कूल व प्लस टू विद्यालयों में करीब 1200 पदों पर शिक्षकों की बहाली का रास्ता साफ हो गया है. जिला परिषद नियोजन इकाई ने सारी तैयारी पूरी करने के बाद बुधवार को अभ्यर्थियों की मेधा सूची जारी करने का निर्णय लिया है. इसकी कॉपी जिला परिषद व एनआइसी के वेबसाइट पर भी अपलोड कर दिया जाएगा, जिससे अभ्यर्थियों को जानकारी के लिए धक्का-मुक्की न करना पड़े. मंगलवार को नियोजन की प्रक्रिया को मूर्त रूप देने के लिए डीडीसी अरविंद कुमार शर्मा ने नियोजन इकाई की बैठक की. इसमें तैयारियों पर चर्चा के साथ ही तय कार्यक्रम को मंजूरी दी मिल. बुधवार को नियोजन इकाई मेधा सूची जारी करेगी. साथ ही इसे वेबसाइट पर भी अपलोड किया जाएगा. डीइओ गणेश दत्त झा ने बताया कि सरकार से निर्धारित शेड्यूल के अनुसार ही प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी. 21 दिसंबर को चयनित अभ्यर्थियों को सभी अभिलेखों के साथ बुलाया गया है. अभिलेखों की जांच के बाद उन्हें नियोजन पत्र दे दिया जाएगा. हाइस्कूल में 643 व प्लस टू में 635 यानि कुल 1278 पद लंबे समय से रिक्त है, जिसको लेकर प्रक्रिया भी महीनों से चल रही है. हर बार कोई न कोई अड़चन आने के कारण बहाली नहीं हो सकी. अगस्त में चयनित अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग के बाद उम्मीद बढ़ गई, लेकिन विधान सभा चुनाव के लिए आचार संहिता लागू होने के कारण स्थगित करना पड़ा. इधर सरकार से मार्गदर्शन मिलने के बाद बहाली की प्रक्रिया फिर से शुरू हो गई है. विभाग का कहना है कि जम्मू-कश्मीर बीएड व स्पेशल बीएड का मामला कोर्ट में होने के कारण इससे संबंधित अभ्यर्थियों का सीट सुरक्षित रखते हुए नियोजन पत्र दिया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version