अनशन पर बैठे कैदी प्रिंस समेत तीन बंदियों का सीतामढ़ी मंडल कारा स्थानांतरण
अनशन पर बैठे कैदी प्रिंस समेत तीन बंदियों का सीतामढ़ी मंडल कारा स्थानांतरण मुजफ्फरपुर. शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में कैदी प्रिंस कुमार समेत दो अन्य कैदी धमेंद्र व राहुल मंगलवार को मंडल कारा सीतामढ़ी स्थानांतरण कर दिया गया. केंद्रीय जेल अधीक्षक ने ई जितेंद्र कुमार ने कहा कि सीतामढ़ी से आये सुरक्षा गार्ड की […]
अनशन पर बैठे कैदी प्रिंस समेत तीन बंदियों का सीतामढ़ी मंडल कारा स्थानांतरण मुजफ्फरपुर. शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में कैदी प्रिंस कुमार समेत दो अन्य कैदी धमेंद्र व राहुल मंगलवार को मंडल कारा सीतामढ़ी स्थानांतरण कर दिया गया. केंद्रीय जेल अधीक्षक ने ई जितेंद्र कुमार ने कहा कि सीतामढ़ी से आये सुरक्षा गार्ड की निगरानी में सभी कुख्यात अपराधियों को देर शाम स्थानांतरण किया गया है. दिन में प्रिंस के एसकेएमसीएच से डिस्चार्ज कर दिया गया था. तीनों कैदियों के आने की अवधि भी पूरी हो चुकी थी. जिसके बाद इन्हें स्थानांतरण किया गया है. दो दिनों से स्थानांतरण को लेकर अनशन पर थे कैदी अंडर ट्रायल कैदी प्रिंस कुमार दो दिनों से वापस सीतामढ़ी मंडल कारा जाने के लिये अनशन पर बैठा था. सोमवार को उसकी हालत खराब होने के बाद केंद्रीय जेल अधीक्षक ई जितेंद्र कुमार ने एसकेएमसीएच में भरती कराया. प्रिंस कुमार को 9 माह पहले मंडल कारा में झगड़ा करने के बाद सेंट्रल जेल स्थानांतरण किया गया था. उसके बाद से प्रिंस, राहुल व धमेंद्र सेंट्रल जेल में थे. प्रिंस का मांग था कि उसे जब तक मंडल कारा सीतामढ़ी नहीं भेजा जायेगा, तब तक वह अनशन पर बैठा रहेगा. उसका कहना था कि उसकी अवधि पूरी हो गयी है. उसके बाद भी जेल प्रशासन उसे सेंट्रल जेल में रखे हुए है. जेल अधीक्षक ने सीतामढ़ी एसपी को पत्र लिख मंडल कारा वापसी की बात कहीं थी.