स्कूल छात्रा का अपहरण
स्कूल छात्रा का अपहरण मुजफ्फरपुर. अहियापुर थाने क्षेत्र के एक गांव से नौवी की छात्रा का अपहरण शनिवार की सुबह उसी के घर से कर लिया गया. खोजबीन के छात्रा के पिता ने मंगलवार को अहियापुर थाने में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराये. उन्होने बताया कि शनिवार सुबह चार बजे के करीब उनकी पुत्र घर […]
स्कूल छात्रा का अपहरण मुजफ्फरपुर. अहियापुर थाने क्षेत्र के एक गांव से नौवी की छात्रा का अपहरण शनिवार की सुबह उसी के घर से कर लिया गया. खोजबीन के छात्रा के पिता ने मंगलवार को अहियापुर थाने में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराये. उन्होने बताया कि शनिवार सुबह चार बजे के करीब उनकी पुत्र घर से बाहर निकली थी. घंटों बाद जब वह वापस नहीं अायी तो खोजबीन करने पर पता चला की पड़ोस के नारायण कुमार भी अपने घर पर नहीं है. उसने दावा किया है कि उसके पुत्री का अपहरण बेचने के नियत से किया गया है. उसने नारायण कुमार, अमृता देवी व सुरेंद्र सहनी को आरोपित बनाया है.