फिजीसीयन डे पर निशुल्क जांच
फिजीसीयन डे पर निशुल्क जांचमुजफ्फरपुर.फिजीसियन डे पर 23 दिसंबर को शहर में निशुल्क जांच का आयोजन एसोसियेसन ऑफ फिजीसियन इंडिया की ओर से किया जायेगा.ये सारी बात एसके मेडिकल कॉलेज के औषधी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ कमलेश तिवारी ने बैठक में कहे. बैठक में डॉ एके वर्मा, डॉ भगवान दास, डॉ अकिल अहमद मुमताज, डॉ […]
फिजीसीयन डे पर निशुल्क जांचमुजफ्फरपुर.फिजीसियन डे पर 23 दिसंबर को शहर में निशुल्क जांच का आयोजन एसोसियेसन ऑफ फिजीसियन इंडिया की ओर से किया जायेगा.ये सारी बात एसके मेडिकल कॉलेज के औषधी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ कमलेश तिवारी ने बैठक में कहे. बैठक में डॉ एके वर्मा, डॉ भगवान दास, डॉ अकिल अहमद मुमताज, डॉ शैलेंद्र कुमार, डॉ डीडी झा, डॉ सतीश कुमार, डॉ एसएम मिश्रा, डॉ सीके दास, डॉ विजय कुमार आदी मौजूद थे. बैठक में फिजीसियन डे के दौरान 21 दिसंबर को सीएमई के आयोजन की बात कही गयी है.