शादी के रिसेप्सन में नसेरीयों ने मचाया उत्पात
शादी के रिसेप्सन में नसेरीयों ने मचाया उत्पातमुजफ्फरपुर. अहियापुर थाने के कोल्हुआ पैगम्बरपुर गांव के गांधी नगर मुहल्ले में शादी के रिसेप्सन के दौरान दो पक्षो में मारपीट हुआ है. इस बाबत दोनों पक्ष के लोगों ने थाने में लिखित शिकायत किया है. बताया गया कि अमलेश कुमार,पिताम्बर कुमारअपने घर जा रहे थे. उसी दौरान […]
शादी के रिसेप्सन में नसेरीयों ने मचाया उत्पातमुजफ्फरपुर. अहियापुर थाने के कोल्हुआ पैगम्बरपुर गांव के गांधी नगर मुहल्ले में शादी के रिसेप्सन के दौरान दो पक्षो में मारपीट हुआ है. इस बाबत दोनों पक्ष के लोगों ने थाने में लिखित शिकायत किया है. बताया गया कि अमलेश कुमार,पिताम्बर कुमारअपने घर जा रहे थे. उसी दौरान रौशन कुमार कृष्ष्णा कुमार नसे में उसके साथगाली गलौज करने लगा. मना करने पर मारपीट करने लगा. जिससे वह जख्मी हो गया. वहीं दूसरे पक्ष ने भी थाने में शिकायत किया है.