विवाहिता का आरोप, ससुराल वालों को फर्जी केस में फंसाया -पुलिस महानिरीक्षक को प्रतिवेदन देकर न्याय की गुहार संवाददाता, मुजफ्फरपुर पूर्वी चंपारण के मेहसी थाना अंतर्गत चक अब्दुलगनी की रहने वाली जूही ने मंगलवार को पुलिस महानिरीक्षक को प्रतिवेदन देकर ससुराल वालों काे फर्जी मुकदमे में फंसाने का आरोप लगाया है. उसका कहना है कि पुलिस के डर से उसके पति सहित अन्य लोग घर से फरार है. पुलिस ने उसके देवर को गिरफ्तार कर लिया. इसके चलते पूरी गृहस्थी बिखर गई है. उसने न्याय की गुहार लगाई है. जूही ने बताया कि पांच फरवरी 2015 को अपनी मर्जी से उसने पूर्वी चंपारण के चकिया थाना क्षेत्र के चकिया निवासी सागर कुमार के साथ मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना अंतर्गत कोल्हुआ पैगंबरपुर दुर्गा मंदिर में शादी की. 25 फरवरी को सिविल कोर्ट में नोटरी मजिस्ट्रेट के समक्ष शादी का इकरार करते हुए मैरेज एग्रीमेंट भी करा लिया. इस बीच 16 जून 2016 को चकिया थाना के पकड़ी दयाल निवासी एक व्यक्ति ने सागर के साथ ही उसकी मां माला, पिता लल्लन प्रसाद, बहन शालू व बहनोई सूरज तथा भाइ राजन कुमार पर मुंहमांगा दहेज न देने के कारण शादी से इंकार करने का मुकदमा दर्ज कराया है. 12 दिसंबर को पुलिस ने राजन को गिरफ्तार कर लिया है. अन्य लोगों की तलाश में छापेमारी कर रही है, जिससे पूरा परिवार सहमा हुआ है.
BREAKING NEWS
Advertisement
विवाहिता का आरोप, ससुराल वालों को फर्जी केस में फंसाया
विवाहिता का आरोप, ससुराल वालों को फर्जी केस में फंसाया -पुलिस महानिरीक्षक को प्रतिवेदन देकर न्याय की गुहार संवाददाता, मुजफ्फरपुर पूर्वी चंपारण के मेहसी थाना अंतर्गत चक अब्दुलगनी की रहने वाली जूही ने मंगलवार को पुलिस महानिरीक्षक को प्रतिवेदन देकर ससुराल वालों काे फर्जी मुकदमे में फंसाने का आरोप लगाया है. उसका कहना है कि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement