सरैया पीएचसी में दवा नहीं मिलने पर स्पष्टीकरण

सरैया पीएचसी में दवा नहीं मिलने पर स्पष्टीकरणसहायक समाहर्ता ने की जांच, जतायी आपत्तिपीएचसी को दवा खरीद के लिए मिला था एक लाखवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर सरैया पीएचसी की जांच में पारासिटामोल व एंटीबायोटिक्स दवा नहीं मिलने पर सहायक समाहर्ता डॉ आदित्य प्रकाश ने आपत्ति जतायी है. उन्होंने सीएस से इस बाबत स्पष्टीकरण मांगा है. उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2015 6:57 PM

सरैया पीएचसी में दवा नहीं मिलने पर स्पष्टीकरणसहायक समाहर्ता ने की जांच, जतायी आपत्तिपीएचसी को दवा खरीद के लिए मिला था एक लाखवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर सरैया पीएचसी की जांच में पारासिटामोल व एंटीबायोटिक्स दवा नहीं मिलने पर सहायक समाहर्ता डॉ आदित्य प्रकाश ने आपत्ति जतायी है. उन्होंने सीएस से इस बाबत स्पष्टीकरण मांगा है. उन्होंने कहा है कि जिला स्वास्थ्य समिति की ओर से दवा के लिए एक लाख उपलब्ध कराने के बावजूद दवा उपलब्ब्ध नहीं होना गंभीर बात है. जांच के दौरान सरैया पीएचसी प्रभारी खुद मौजूद नहीं थे. जेएसबीआइ के तहत मातृत्व लाभ की राशि वितरण की जांच की गयी तो पता चला कि सितंबर तक ही लाभुकों को राशि दी गयी है. जबकि पीएचसी प्रभारी ने रिपोर्ट में अद्यतन होने की बात कही थी. जांच में लैब एनालाइजर खराब पाया गया. जबकि उसे ठीक करने के लिए प्रशिक्षित कर्मी मौजूद थे. इस बाबत सहायक समाहर्ता ने सीएस से जवाब मांगा है. सीएस ने इस प्रतिवेदन के आधर पर सरैया पीएचसी प्रभारी को पत्र भेज कर तीन दिनों में स्पष्टीकरण देने को कहा है.

Next Article

Exit mobile version