मांगों को लेकर दवा रप्रिजेंटेटिव ने की हड़ताल

मांगों को लेकर दवा रिप्रजेंटेटिव ने की हड़तालजूरन छपरा गोलंबर पर दिया धरना, निकाली रैलीवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरफेडरेशन ऑफ मेडिकल रिप्रजेंटेटिव एसोसिएशन ऑफ इंडिया के आह्वान पर बुधवार को बिहार झारखंड सेल्स रिप्रजेंटेटिव यूनियन ने हड़ताल की. यूनियन के सदस्यों ने जूरन छपरा गोलंबर पर धरना दिया. साथ ही मांगों के समर्थन में नारे लगाये. वक्ताओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2015 7:13 PM

मांगों को लेकर दवा रिप्रजेंटेटिव ने की हड़तालजूरन छपरा गोलंबर पर दिया धरना, निकाली रैलीवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरफेडरेशन ऑफ मेडिकल रिप्रजेंटेटिव एसोसिएशन ऑफ इंडिया के आह्वान पर बुधवार को बिहार झारखंड सेल्स रिप्रजेंटेटिव यूनियन ने हड़ताल की. यूनियन के सदस्यों ने जूरन छपरा गोलंबर पर धरना दिया. साथ ही मांगों के समर्थन में नारे लगाये. वक्ताओं ने केंद्र व राज्य सरकार से मांगों को तत्काल लागू करने को कहा. इसके बाद यहां से रैली निकाली गयी, जो इमलीचट्टी, महेश बाबू चौक, केजरीवाल अस्पताल होते हुए वापस जूरन छपरा गोलंबर तक पहुंची. रैली का नेतृत्व यूनियन के अध्यक्ष विमल कुमार सिंह ने किया. मौके पर अरुण कुमार चौधरी, डीएन लाल कर्ण, एसके पांडेय, अनिल कुमार सिन्हा, सुमित कुमार सहित कई सदस्य शामिल थे.यूनियन की प्रमुख मांगें :- दवा की मूल्य वृद्धि को रोका जाये- दवा प्रतिनिधियों को ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट के तहत मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में काम करने का अधिकार मिले- महिला दवा प्रतिनिधियों को छह महीने का अवकाश मिले- सभी प्रतिनिधियों से आठ घंटे ही काम लिया जाये- औद्योगिक त्रिपश्रमिक समिति की बहाली हो- कानून वैद्य नियुक्ति की जाये- टारगेट से नौकरी का संबंध नहीं जोड़ा जाये- न्यूनतम मजदूरी 15 हजार प्रति महीना हो- अनुचित वितरण व अनैतिक कारोबार बंद हो.

Next Article

Exit mobile version