मारपीट कर पांच हजार छीने
मारपीट कर पांच हजार छीनेमुजफ्फरपुर. मीनापुर थाने के तुर्की खरारूडेरा गांव निवासी सकलदेव राय व चंदन कुमार (12) को मंगलवार की सुबह मारपीट कर जख्मी कर दिया गया. जख्मी हालत में दोनों को एसकेएमसीएच में भरती कराया गया है. इस बाबत सकलदेव ने मेडिकल ओपी पुलिस को बयान दर्ज कराया है. उसने बताया कि मंंगलवार […]
मारपीट कर पांच हजार छीनेमुजफ्फरपुर. मीनापुर थाने के तुर्की खरारूडेरा गांव निवासी सकलदेव राय व चंदन कुमार (12) को मंगलवार की सुबह मारपीट कर जख्मी कर दिया गया. जख्मी हालत में दोनों को एसकेएमसीएच में भरती कराया गया है. इस बाबत सकलदेव ने मेडिकल ओपी पुलिस को बयान दर्ज कराया है. उसने बताया कि मंंगलवार की सुबह बाइक से समान खरीदने के लिए मीनापुर जा रहा था. उसी दौरान राजेश राय, राम प्रवेश राय, रमेश राय, फुल देव राय, केदार राय, रामाधार राय, कामता राय व मुकेश राय सभी ने गाड़ी रोक कर दोनों के साथ मारपीट की तथा उसके जेब से पांच हजार रुपये छीन लिये.