महिलाओं ने रखा उपवास, दी नर्भिया को श्रद्धांजलि

महिलाओं ने रखा उपवास, दी निर्भया को श्रद्धांजलि दिल्ली कांड की तीसरी बरसी: -निर्भया फंड की योजनाओं को धरातल पर उतारने की मांग -महिला हिंसा रोकने को युवाओं को जागरूक करने पर जोर संवाददाता, मुजफ्फरपुर दिल्ली गैंगरेप की तीसरी बरसी पर बुधवार को महिला समाख्या की ओर से श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. महिलाओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2015 9:40 PM

महिलाओं ने रखा उपवास, दी निर्भया को श्रद्धांजलि दिल्ली कांड की तीसरी बरसी: -निर्भया फंड की योजनाओं को धरातल पर उतारने की मांग -महिला हिंसा रोकने को युवाओं को जागरूक करने पर जोर संवाददाता, मुजफ्फरपुर दिल्ली गैंगरेप की तीसरी बरसी पर बुधवार को महिला समाख्या की ओर से श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. महिलाओं ने उपवास रखकर निर्भया को याद किया और घटना के बाद सरकार की ओर से घोषित निर्भया फंड की योजना को धरातल पर उतारने की मांग की. साथ ही कहा कि महिला हिंसा रोकने के लिए महिलाओं के साथ ही युवकों को भी जागरूक करना होगा. श्रद्धांजलि व उपवास कार्यक्रम में महिला समाख्या की जिला को-आर्डिनेटर पूनम कुमारी ने कहा कि दिल्ली कांड के बाद सरकार ने कई योजनाओं शुरू की थी. इसी में निर्भया फंड भी है, लेकिन धरातल पर कुछ नहीं दिख रहा. सरकार की योजना थी कि दुराचार पीड़िता को एक ही छत के नीचे सारी सुविधाएं मिलेंगी. मेडिकल, एफआइआर व काउंसिलिंग के साथ ही अन्य सुविधा भी मिलनी थी. आज तक इसका असर नहीं दिखा. उन्होंने लीगल अवेयरनेस के तहत लड़कों को भी जागरूक करने पर जोर दिया. कहा कि महिलाओं के बीच तो हम जानकारी दे रहे हैं, लेकिन महिला हिंसा रोकनेे के लिए लड़कों को भी सजग करना होगा. महिलाओं से कहा कि अपने आस-पास के क्षेत्रों में जागरूकता फैलाएं. सुझाव दिया कि महिला हिंसा से जुड़ी छोटी-छोटी घटनाओं को भी गंभीरता से लेकर समाज को सजग करने की जरूरत है. इस मौके पर रंजीता, सुनीता, नुसरत जहां, सीता, हीरामुनी, सुमित्रा, इंदिरा, उर्मिला, सोनिया, प्रमिला, कलावती, मुशर्रत जहां, शफातुन खातून, खैरून निशा आदि थीं.

Next Article

Exit mobile version