प्रज्ञा पुराण से होगा संस्कार व चरित्र निर्माण फोटो दीपकगायत्री परिवार से राणी सती मंदिर में पांच दिवसीय समारोह का आयेजनलगाया गया पुस्तक स्टॉल, पं. श्री राम शर्मा आचार्य की दर्जनों पुस्तकें उपलब्धवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरश्री वेद माता गायत्री ट्रस्ट शांतिकुंज की ओर से बुधवार को सिकंदरपुर स्थित राणी सती मंदिर में पांच दिवसीय प्रज्ञापुराण कथा व साहित्य पुस्तक मेला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक सुरेश कुमार शर्मा, राणी सती ट्रस्ट बोर्ड के अध्यक्ष श्याम सुंदर भीमसेरिया, मंत्री अरुण कुमार धानुका, श्रवण कुमार नाथानी व पुरुषोत्तम पोद्दार ने संयुक्त रूप से दीप जला कर किया. अतिथियों का स्वागत जोनल समन्वयक अतुलचंद्र मिश्रा ने चंदन तिलक लगा कर किया. इस मौके पर गायत्री परिवार की ओर से पुस्तकों का स्टॉल भी लगायी गयी. जिसमें आचार्य पं.राम शर्मा की संस्कार व चरित्र निर्माण की दर्जनों पुस्तकें रखी हुई थीं. समारेाह में शामिल होने के लिए शांतिकुंज हरिद्वार से कई संत पहुंचे थे.आस्था संकट आज की बड़ी समस्यासमारोह में प्रवर्चन करते हुए शांतिकुंज से आये प्रदीप अवस्स्थी ने कहा कि आज के समय में आपसी विश्वास का समाप्त होना बड़ी समस्या है. यह आस्स्था का संकट है. अब लोग आपस में पहले की तरह नहीं मिलते. उनमें पहले की तरह प्यार नहीं रहा. मनुष्य सब कुछ पा लेने की होड़ में आपसी प्रेम को खोता जा रहा है. हमें इस संकट काे दूर करना है. उन्होंने कहा कि कथा श्रवण व स्वाध्याय से सभी सामयिक समस्याओं का समाधान होगा. आयोजन में जिला समन्वयक मुरली मनोहर सिंह की मुख्य भूमिका रही.
Advertisement
प्रज्ञा पुराण से होगा संस्कार व चरत्रि नर्मिाण
प्रज्ञा पुराण से होगा संस्कार व चरित्र निर्माण फोटो दीपकगायत्री परिवार से राणी सती मंदिर में पांच दिवसीय समारोह का आयेजनलगाया गया पुस्तक स्टॉल, पं. श्री राम शर्मा आचार्य की दर्जनों पुस्तकें उपलब्धवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरश्री वेद माता गायत्री ट्रस्ट शांतिकुंज की ओर से बुधवार को सिकंदरपुर स्थित राणी सती मंदिर में पांच दिवसीय प्रज्ञापुराण कथा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement