सड़क जाम करेंगे ग्रामीण

सड़क जाम करेंगे ग्रामीणसरैया. थाना क्षेत्र के रेवा गांव में घायल ऊंट के प्रति वन विभाग की संवेदनहीनता से ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा है. इसको लेकर 17 दिसंबर की दोपहर तक उचित पहल नहीं होने पर एनएच जाम का निर्णय लिया गया है. इसकी सूचना अधिकारियों को दी गयी है. विहिप के ग्रामीण जिलाध्यक्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2015 10:14 PM

सड़क जाम करेंगे ग्रामीणसरैया. थाना क्षेत्र के रेवा गांव में घायल ऊंट के प्रति वन विभाग की संवेदनहीनता से ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा है. इसको लेकर 17 दिसंबर की दोपहर तक उचित पहल नहीं होने पर एनएच जाम का निर्णय लिया गया है. इसकी सूचना अधिकारियों को दी गयी है. विहिप के ग्रामीण जिलाध्यक्ष कुंदन कुमार, प्रखंड अध्यक्ष सतीश ठाकुर व मुखिया पति गणिनाथ सहनी ने बताया कि 12 दिसंबर से जख्मी पड़े ऊंट की चिकित्सा के लिये कई बार वन विभाग को सूचित किया गया. लेकिन कोई सुधि नहीं ली गयी है. ऊंट की हालत खराब होती जा रही है. भटौलिया महोत्सव 24 को सरैया. एमबीआरआई भटौलिया में 24 दिसंबर को होने वाले भटौलिया महोत्सव की तैयारी को लेकर कोर कमेटी की बैठक बुधवार को संस्थापक अविनाश कुमार की अध्यक्षता में हुई. इसमें बताया गया कि कार्यक्रम में दूरदर्शन के कलाकार कृषि आधारित लोकगीतों की प्रस्तुति करेंगे. सम्मान समारोह आयोजित कर इसमें 15 लोगों को सम्मानित भी किया जाएगा.श्री कुमार ने बताया कि महोत्सव में मशरूम सहित कई उत्पाद के स्टाल लगाये जायेंगे. इसका उद‍्घाटन पूर्व केंद्रीय मंत्री उषा सिन्हा करेंगी. इस दौरान लीची अनुसंधान केंद्र के निदेशक डॉ विशाल नाथ, पूर्व कुलपति डॉ गोपालजी त्रिवेदी, विधायक अशोक कुमार सिंह, बेबी कुमारी सहित कई गणमान्य लोग शामिल होंगे. स्टॉल का जिम्मा राकेश कुमार सिंह, सांस्कृतिक कार्यक्रम डॉ यशवंत कुमार व सम्मान समारोह का संयोजक उपाध्यक्ष डॉ राजीव कुमार को बनाया गया है. अविनाश ने कहा कि इस महोत्सव मुजफ्फरपुर के अलावे समस्तीपुर और मोतिहारी के किसान आयेंगे. चौक-चौराहे पर तोरण द्वार भी बनाये जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version