ठेला चालक ने पुलिस को पीटा
मुजफ्फरपुर: नवयुवक समिति के पास नो इंट्री में घुस रहे ठेला को रोकने पर ठेला चालक ने ट्रैफिक पुलिस की पिटाई कर दी. पुलिस ने आरोपित ठेला चालक को पकड़ कर नगर थाने के हवाले कर दिया है. ट्रैफिक जवान ने ठेला चालक के खिलाफ लिखित शिकायत नगर थाने में दर्ज करायी है. जानकारी के […]
मुजफ्फरपुर: नवयुवक समिति के पास नो इंट्री में घुस रहे ठेला को रोकने पर ठेला चालक ने ट्रैफिक पुलिस की पिटाई कर दी. पुलिस ने आरोपित ठेला चालक को पकड़ कर नगर थाने के हवाले कर दिया है. ट्रैफिक जवान ने ठेला चालक के खिलाफ लिखित शिकायत नगर थाने में दर्ज करायी है.
जानकारी के अनुसार नवयुवक समिति के पास जमादार रामजन्म राम के साथ सिपाही रणधीर कुमार व होमगार्ड के जवान अरविंद चौधरी की ड्यूटी लगी है. मंगलवार की शाम चार बजे नशे में धुत एक ठेला चालक वहां पहुंच कर नवयुवक समिति की तरफ से घुसने लगा. मना करने पर वह गाली-गलौज पर उतर आया. वह ट्रैफिक पुलिस से ही सवाल करने लगा. पुलिस कर्मियों ने उसे समझाने का प्रयास किया, तो वह हाथापाई पर उतर गया. होमगार्ड जवान के वरदी का बटन भी ठेला चालक ने तोड़ दिया. बीच सड़क पर उसके हंगामा करने पर जाम लग गया. उसकी हरकत देख आसपास के सैकड़ों लोग मौके पर जुट गये. पूछताछ में उसकी पहचान योगिया मठ निवासी पिंटू यादव के रूप में हुई है.
मौके पर तैनात तीनों पुलिस कर्मी ने पिंटू यादव को पकड़ कर नगर थाने के हवाले कर दिया. थाने पर भी नशे में धुत चालक ने हंगामा कर दिया. हालांकि समझाने-बुझाने के बाद वह शांत हो गया. थानाध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद का कहना है कि आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. वहीं ठेला चालक का मेडिकल जांच कराया जा रहा है.