पुलिस के खौफ से बिखर गयी जूही की गृहस्थी पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय पहुंच लगायी न्याय की गुहार – विवाहिता का आरोप, ससुराल वालों को फर्जी केस में फंसाया गयासंवाददाता, मुजफ्फरपुर पूर्वी चंपारण के मेहसी थाना अंतर्गत चक अब्दुलगनी की जूही ने बुधवार को पुलिस महानिरीक्षक से ससुराल वालों को फर्जी मुकदमा में फंसाने का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगायी. जूही ने एक इस संबंध में आइजी को एक प्रतिवेदन भी दिया है. इसमें पुलिस द्बारा परेशान करने की बात कही गयी है. जूही का कहना है है कि पुलिस के डर से उसके पति सहित अन्य लोग घर से फरार रह रहे हैं. पुलिस ने उसके देवर को गिरफ्तार कर लिया. उसे मोतिहारी जेल भेज दिया है. इसके चलते उसकी पूरी गृहस्थी बिखर गयी है. जूही ने बताया कि पांच फरवरी 2015 को उसने अपनी मर्जी से पूर्वी चंपारण के चकिया थाना क्षेत्र के चकिया निवासी सागर कुमार के साथ मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना अंतर्गत कोल्हुआ पैगंबरपुर दुर्गा मंदिर में शादी की. 25 फरवरी को सिविल कोर्ट में नोटरी मजिस्ट्रेट के समक्ष शादी का इकरार करते हुए मैरेज एग्रीमेंट भी करा लिया. इस बीच 16 जून 2016 को चकिया थाना के पकड़ी दयाल निवासी एक व्यक्ति ने सागर के अलावा उसकी मां माला, पिता लल्लन प्रसाद, बहन शालू, बहनोई सूरज व भाई राजन कुमार पर मुंहमांगा दहेज न देने के कारण शादी से इनकार करने का मुकदमा दर्ज कराया है. 12 दिसंबर को पुलिस ने राजन को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य लोगों की तलाश में छापेमारी करने लगी. पुलिस की छापेमारी से पूरा परिवार सहमा हुआ है.
पुलिस के खौफ से बिखर गयी जूही की गृहस्थी
पुलिस के खौफ से बिखर गयी जूही की गृहस्थी पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय पहुंच लगायी न्याय की गुहार – विवाहिता का आरोप, ससुराल वालों को फर्जी केस में फंसाया गयासंवाददाता, मुजफ्फरपुर पूर्वी चंपारण के मेहसी थाना अंतर्गत चक अब्दुलगनी की जूही ने बुधवार को पुलिस महानिरीक्षक से ससुराल वालों को फर्जी मुकदमा में फंसाने का आरोप […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है