स्थापना दिवस पर नर्भिया सेना ने लिया संकल्प

स्थापना दिवस पर निर्भया सेना ने लिया संकल्पवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर . निर्भया सेना की ओर से बुधवार को संस्था का स्थापना दिवस मनाया गया. बीबीगंज स्स्थित संस्स्था कार्यालय में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष आरती सिंह ने कहा कि 16 को ही दिल्ली में निर्भया के साथ दुखद घटना हुई थी. ऐसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2015 12:43 AM

स्थापना दिवस पर निर्भया सेना ने लिया संकल्पवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर . निर्भया सेना की ओर से बुधवार को संस्था का स्थापना दिवस मनाया गया. बीबीगंज स्स्थित संस्स्था कार्यालय में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष आरती सिंह ने कहा कि 16 को ही दिल्ली में निर्भया के साथ दुखद घटना हुई थी. ऐसी घटना किसी के साथ नहीं हो. उन्हेांने सभी सदस्याओं को संकल्प कराया कि वे निर्भया के बलिदान को नहीं भूलेंगे. इस मौके पर रानी श्रीवास्तव, पिंकी श्रीवास्तव, अर्चना देवी, शोभा जायसवाल सहित कई सदस्या मौजूद थी.