स्कूल में मिले 38 बच्चे, रजस्टिर पर 478 की हाजिरी
स्कूल में मिले 38 बच्चे, रजिस्टर पर 478 की हाजिरी एमडीएम में गड़बड़ी: -रामवि सिवाईपट्टी के निरीक्षण में सामने आई सच्चाई -राप्रावि में भी मिला उपस्थिति व अभिलेख में अंतर -पीओ एमडीएम ने डीइओ से की कार्रवाई की अनुशंसा संवाददाता, मुजफ्फरपुर मीनापुर प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय सिवाईपट्टी व राजकीय प्राथमिक विद्यालय सिवाईपट्टी मकतब में […]
स्कूल में मिले 38 बच्चे, रजिस्टर पर 478 की हाजिरी एमडीएम में गड़बड़ी: -रामवि सिवाईपट्टी के निरीक्षण में सामने आई सच्चाई -राप्रावि में भी मिला उपस्थिति व अभिलेख में अंतर -पीओ एमडीएम ने डीइओ से की कार्रवाई की अनुशंसा संवाददाता, मुजफ्फरपुर मीनापुर प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय सिवाईपट्टी व राजकीय प्राथमिक विद्यालय सिवाईपट्टी मकतब में एमडीएम के तहत वित्तीय अनियमितता का मामला सामने आया है. विद्यालयों के निरीक्षण व संबंधित अभिलेखों की पड़ताल के बाद गड़बड़ी मिलने पर मध्याह्न भोजन योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को जांच रिपोर्ट के साथ प्रतिवेदन देकर दोनों विद्यालयों के प्रभारी शिक्षक पर अनुशासनिक कार्रवाई की अनुशंसा की है. कार्यक्रम पदाधिकारी ने एक दिसंबर को दोपहर 1.45 बजे रामवि का निरीक्षण किया था. रिपोर्ट में कहा है कि रामवि में कुल नामांकित 751 छात्रों में 478 छात्रों की उपस्थिति पंजी में दर्ज थी, जबकि स्कूल में मात्र 38 बच्चे ही थे. प्रभारी प्रधानाध्यापक समेत 11 शिक्षक उपस्थित थे. विद्यालय शिक्षा समिति की कार्रवाई पंजी 30 अगस्त 2015 तक अद्यतन पाई गई. इसके बाद राशि निकासी होती रही लेकिन लेकिन बैठक में किसी निर्णय का ब्योरा नहीं मिला. रोकड़ पंजी मार्च 2014 के बाद से अपडेट नहीं हुआ. शौचालय काफी गंदा मिला, जबकि परिसर की साफ-सफाई नहीं हुई थी. उसी दिन राप्रावि के निरीक्षण में भी एमडीएम में काफी गड़बड़ी मिली है. कुल नामांकित 329 छात्रों में 203 छात्रों की उपस्थिति दिखाई गई थी, जबकि भौतिक रूप से मात्र 125 छात्र ही उपस्थित थे. एमडीएम में आलू-सोयाबीन व चावल बनाया गया था. सब्जी में मसाला व हल्दी का भी पता नहीं था. कार्यक्रम पदाधिकारी ने पिछले एक सप्ताह की रिपोर्ट ली. इसमें 22 नवंबर को 119, 23 को 254, 24 को 259, 26 को 258, 28 को 257, 29 को 260 व 30 नवंबर को 271 बच्चों की उपस्थिति बताई गई है.