प्राशिसं ने डीइओ पर लगाया उपेक्षा का आरोप

प्राशिसं ने डीइओ पर लगाया उपेक्षा का आरोप -25 तक मांग पूरी नहीं हुई तो करेंगे आंदोलन संवाददाता, मुजफ्फरपुर मुजफ्फरपुर जिला प्राथमिक शिक्षक संघ ने आरोप लगाया है कि डीइओ की उपेक्षा व पक्षपातपूर्ण रवैया के कारण प्राथमिक शिक्षकों की लंबित समस्याओं का निदान नहीं हो पा रहा है. जब भी उनके द्वारा समस्या के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2015 9:31 PM

प्राशिसं ने डीइओ पर लगाया उपेक्षा का आरोप -25 तक मांग पूरी नहीं हुई तो करेंगे आंदोलन संवाददाता, मुजफ्फरपुर मुजफ्फरपुर जिला प्राथमिक शिक्षक संघ ने आरोप लगाया है कि डीइओ की उपेक्षा व पक्षपातपूर्ण रवैया के कारण प्राथमिक शिक्षकों की लंबित समस्याओं का निदान नहीं हो पा रहा है. जब भी उनके द्वारा समस्या के समाधान का आश्वासन दिया जाता है, विभाग में लिपिकों की फाइल बदलने का ड्रामा शुरू हो जाता है. प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रद्युम्न प्रसाद सिंह, उप प्रधान सचिव भूपनारायण पांडेय ने कहा कि शिक्षा विभाग इन दिनों अराजकता पैदा करने के दौर में है. अधिकार और कर्तव्य की छीना-झपटी चल रही है. शिक्षकों की लंबित समस्याओं की समीक्षा डीइओ करना ही नहीं चाहते. आरडीडीइ व डीपीओ से उनकी पटरी भी नहीं बैठती. कहा कि संघ ने 25 दिसंबर तक सारी समस्याओं के संबंध में आदेश निर्गत करने का अनुरोध किया गया है. इसके बाद संघ चाहकर भी शिक्षकों का आंदोलन नहीं रोक सकेगा. इस अवसर पर रघुवंश प्रसाद सिंह, उमेश ठाकुर, राजीव रंजन, मो कमरुज्जमा, मो महफूज आलम, कैलाश बिहारी मिश्र, परमानंद पासवान, गणेश प्रसाद सिंह व वैद्यनाथ पांडेय ने निर्धारित समय के अंदर समस्याओं के समाधान की मांग की.

Next Article

Exit mobile version