14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वर्मी कंपोस्ट व मवेशी पालन से किसान संवारे तकदीर

वर्मी कंपोस्ट व मवेशी पालन से किसान संवारे तकदीरघोसौत में किसानों को पशुपालन व वर्मी कंपोस्ट का प्रशिक्षणफोटोमीनापुर. सेंट्रल बैंक आॅफ इंडिया द्वारा संचालित उत्थान एवं प्रशिक्षण संस्थान सेंट आर सेक्टी की ओर से आदर्श ग्राम घोसौत मे किसानों को स्वरोजगार हेतु प्रशिक्षण दिया. स्वामी दयानंद सरस्वती किसान क्लब के तत्वाधान मे 30 प्रतिभागियों को […]

वर्मी कंपोस्ट व मवेशी पालन से किसान संवारे तकदीरघोसौत में किसानों को पशुपालन व वर्मी कंपोस्ट का प्रशिक्षणफोटोमीनापुर. सेंट्रल बैंक आॅफ इंडिया द्वारा संचालित उत्थान एवं प्रशिक्षण संस्थान सेंट आर सेक्टी की ओर से आदर्श ग्राम घोसौत मे किसानों को स्वरोजगार हेतु प्रशिक्षण दिया. स्वामी दयानंद सरस्वती किसान क्लब के तत्वाधान मे 30 प्रतिभागियों को पशुपालन व वर्मी कंपोस्ट के गुर सिखाये गये. प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करते हुए सेंट आर सेक्टी के निदेशक सच्चिदानंद शर्मा ने कहा कि बेरोजगार कृषक वर्मी कंपोस्ट को रोजगार का हथियार बना सकते हैं. साथ हीं पशुपालन भी काफी फायदेमंद है. इसके तीन लाभ है. दूध का उत्पादन व गोबर से वर्मी कंपोस्ट बनाकर किसान अपनी तकदीर को नयी राह दे सकते हैं. साथ ही अपने हाथों से बनाये जैविक खाद का प्रयोग खेतों मे कर सकते हैं. पशुपालन व वर्मी कंपोस्ट उत्पादन से जुड़कर किसान अपनी किस्मत संवार सकते है. उन्होंने कहा कि रासायनिक खाद का प्रयोग खेतों के लिए घातक है. जैविक खाद का प्रयोग खेतों के उर्वरा शक्ति के लिए ही नहीं बल्कि स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद है. किसान इसका उत्पादन कर खेती के साथ स्वरोजगार से भी जुड़ सकते हैं. मौके पर केएन सिंह, डॉ परमेंद्र सिंह, स्वामी दयानंद सरस्वती किसान क्लब के सचेतक राकेश कुमार रोशन, सुनील कुमार झा, रानी देवी, अनिलेश पाठक, रामउद्दार राय, आशा देवी व रंजना देवी उपस्थित थे.छात्र राजद ने चलाया सदस्यता अभियानमीनापुर. विश्वविद्यालय अध्यक्ष दीपक ठाकुर के निर्देश पर छात्र राजद के प्रखंड अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार के नेतृत्व में गुरुवार को मदारीपुर कर्ण गांव मे सदस्यता अभियान चलाया गया. पहले दिन 434 नये सदस्यों को पार्टी से जोड़ा गया. मौके पर धर्मेंद्र कुमार, शंभु कुमार, अलोक साह ,राम सुदिष्ट राय, सत्यनारायण राय, रामजीवन राय, राजेश्वर राय, विजय कुमार, लालमोहन राय आदि लोग उपस्थित थे. कुख्यात डकैत धरायामीनापुर. थाना क्षेत्र के मदारीपुर कर्ण गांव से कुख्यात डकैत देवेंद्र राय को पुलिस ने नाटकीय अंदाज में दबोच लिया है. आधा दर्जन मामलों मे वह वांछित था. वर्ष 2012 से ही मीनापुर पुलिस उसे तलाश रही थी. पुलिस इंस्पेक्टर मिथिलेश कुमार झा व जमादार बब्बन प्रधान के नेतृत्व मे संयुक्त छापेमारी मे यह सफलता मिली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें