उर्वरक की कालाबाजारी करने वाले नपेंगे

उर्वरक की कालाबाजारी करने वाले नपेंगेप्रतिनिधि, बोचहांकृषि भवन परिसर में प्रमुख सुभद्रा देवी की अध्यक्षता में उर्वरक निगरानी समिति की बैठक गुरुवार को हुई. इसमें लोजपा प्रखंड अध्यक्ष अनिल झा ने यूरिया का समस्या उठाया. प्रमुख ने कहा कि गरहां के किसान सेवा केंद्र पर अधिक पैसे लिये जा रहे हैं. बीएओ अरुण कुमार ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2015 10:04 PM

उर्वरक की कालाबाजारी करने वाले नपेंगेप्रतिनिधि, बोचहांकृषि भवन परिसर में प्रमुख सुभद्रा देवी की अध्यक्षता में उर्वरक निगरानी समिति की बैठक गुरुवार को हुई. इसमें लोजपा प्रखंड अध्यक्ष अनिल झा ने यूरिया का समस्या उठाया. प्रमुख ने कहा कि गरहां के किसान सेवा केंद्र पर अधिक पैसे लिये जा रहे हैं. बीएओ अरुण कुमार ने इसे गंभीरता से लिया. दुकानदार ने बताया कि उन्होंने उर्वरक का उठाव नहीं किया है. बीएओ ने उक्त दुकानदार से जवाब-तलब किया. उचित जवाब नहीं मिलने पर प्राथमिकी की हिदायत दी. बीएओ ने बताया कि किसी हाल में उर्वरक की कालाबाजारी बर्दास्त योग्य नहीं है. पकड़े जाने वाले बचेंगे नहीं. बैठक में आदेश दिया गया कि यूरिया की उपलब्धता की जानकारी समिति के हर सदस्य को दिया जाये. निर्णय लिया गया कि बीडीओ, सीओ व बीएओ हर सप्ताह दुकानों का निरीक्षण करेंगे. बैठक में बीडीओ सिद्धार्थ कुमार, सीओ सतीश कुमार, भाजपा मंडल अध्यक्ष विनोद यादव, जदयू अध्यक्ष विनोद सिंह, राजद के रामाकांत सहनी, माले नेता रामबालक सहनी, अश्विनी कुमार सिंह, किसान श्री दीपनारायण सिंह, हरिनारायण सहनी, डॉ शंकर सिंह आदि थे. प्रतिनिधि, बोचहांविधायक बेबी कुमारी के निर्देश पर गुरुवार को प्रखंड कायार्लय परिसर में विधायक सुझाव/शिकायत पेटी लगायी गयी. विधायक ने बताया कि सप्ताह में दो दिन पेटिका को खोला जायेगा. उसमें रखे गये आवेदनों की जांच कर उसका समाधान अधिकारी करेंगे. उन्होंने कहा कि बोचहां व मुशहरी प्रखंड मुख्यालय में यह पेटिका लगायी गयी है. उन्होंने कहा कि आपकी विधायक आपके द्वार कार्यक्रम के तहत वे पूरे विधानसभा क्षेत्र में समस्यायें सुनेंगी. विशुनपुर जगदीश से 21 दिसंबर को इसकी शुरुआत होगी. प्रतिनिधि, बोचहांकर्णपुर उत्तरी पंचायत के दर्जनों लाभार्थियों ने गुरुवार को राशन-केरोसिन की समस्या को लेकर प्रखंड कार्यालय पहुंच बीडीओ सिद्धार्थ कुमार को आवेदन सौंपा. जदयू के जिला महासचिव श्याम सुंदर पटेल के नेतृत्व में ग्रामीण पहुंचे थे. उनका कहना था कि पूर्व में उन्हें सत्यनारायण साह के यहां अनाज मिलता था. वह बंद कर दिया गया है. वे कहते हैं कि मुन्ना यादव के यहां अनाज व केरोसिन मिलेगा. जब मुन्ना यादव के पास गये तो वे कहते हैं कि सत्यनारायण के यहां मिलेगा. मुकला खातून, शकीला खातून, लालबीनी बेगम, सीमा खातून, शहनाज खातून आदि का कहना था कि अनाज नहीं मिलने से वे सब काफी परेशान हैं. बीडीओ ने एमओ का बुलाकर चौबीस घंटे में वितरण सुनिश्चित कराने का आदेश दिया. जिला पार्षद ने करायी प्राथमिकीबोचहां. मिर्जापुर निवासी जिला पार्षद भरत पासवान ने गांव के तीन लोगों पर चोरी व जानलेवा हमला की प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें आरोप लगाया है कि जगदेव राय के पुत्र भिखारी राय, महेंद्र महतो के पुत्र दिनेश महतो व चंदर राय के पुत्र उमेश राय ने उनपर जानलेवा हमला किया. मंगलवार की रात आठ-दस की संख्या में घर पहुंचे इन लोगों ने हमला कर दिया. शोर होने पर भागने लगे तो टॉर्च की रोशनी में तीनों को पहचान लिया गया. थानाध्यक्ष प्रभात रंजन सक्सेना ने बताया कि तीनों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है. श्रीराम नाम से होगा कल्याण बोचहां. सलहा गांव के अमर सिंह स्थान में चल रहे शिावशक्ति महायज्ञ में गुरुवार को प्रवचन करते हुये कथा व्यास छोटे बापू ने कहा कि लोग काम और मोह में फंसे हैं. अज्ञानता के कारण उनपर दुखों का पहाड़ टूटा हुआ है. ऐसे में श्रीराम के नाम से ही जगत का कल्याण संभव है. इनके नाम मात्र के स्मरण से दुख के बादल छंटने लगते हैं. इसलिये जहां हों, जैसे हों, भगवान का नाम लेेते रहना चाहिये.

Next Article

Exit mobile version