कांटी में लापता बालक का शव मिला, हत्या की आशंका

कांटी में लापता बालक का शव मिला, हत्या की आशंकाकांटी. पानापुर करियात ओपी क्षेत्र के मैसाहा गांव से लापता बालक मो इरफान का शव गुरुवार की शाम मधुकर छपरा गांव के बकुलवा चौर मे मिला. चौर के रास्ते घर लौट रहे बच्चों ने लाश शव की सूचना गांव वालों को दी. सूचना मिलते ही आसपास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2015 10:04 PM

कांटी में लापता बालक का शव मिला, हत्या की आशंकाकांटी. पानापुर करियात ओपी क्षेत्र के मैसाहा गांव से लापता बालक मो इरफान का शव गुरुवार की शाम मधुकर छपरा गांव के बकुलवा चौर मे मिला. चौर के रास्ते घर लौट रहे बच्चों ने लाश शव की सूचना गांव वालों को दी. सूचना मिलते ही आसपास के गांव में सनसनी फैल गयी. देखते ही देखते मौके पर भीड़ जमा हो गई. इधर लापता बालक की खोजबीन कर रहे परिजन भी बकुलवा चौर पहुंचे. जहां मृत बच्चे की शिनाख्त मैशहा गांव निवासी हुलास मीयां के लापता पुत्र मो इरफान के रूप में हुई. परिजनों के अनुसार इरफान विगत 11 दिसंबर की शाम पतहर बांधने गांव के बच्चे के साथ सरेह में गया था. अन्य बच्चे घर लौट गए लेकिन इरफान नहीं लौटा. परिजनों खोजबीन के बाद गुमशुदगी की सूचना पानापुर ओपी में दर्ज करायी थी. मृत बच्चे के पिता मजदूरी करते है. उन्होंने हत्या की आशंका व्यक्त की है. शव मिलने की सूचना पर पानापुर ओपी के प्रभारी अध्यक्ष श्याम बिहारी सिंह ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये एसकेएमसीएच भेज दिया. श्री सिंह ने बताया की बच्चे की खोजबीन जारी थी. पुलिस घटना की जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version