कातिबों ने सहायता के लिए डीएम से लगायी गुहार- एक पूर्व में निबंधन कार्यालय में कातिबों के गुमटी में लगी थी आगसंवाददाता, मुजफ्फरपुर : शॉट सर्किट से बुधवार की देर रात निबंधन कार्यालय स्थित गुमटी में लगी आग से बर्बाद हुए कातिबों ने नुकसान की भरपाई के लिए डीएम को आवेदन देकर गुहार लगाई है. बिहार दस्तावेज नवीस संघ के सचिव रंधीर कुमार के नेतृत्व में एक दर्जन से अधिक कातिबों ने कहा है कि आधी रात में अचानक लगी आग से उनलोगों को काफी नुकसान पहुंचा है. खरीद बिक्री पंजी, चालान, नकल वगैरह पूरी तरह जलकर खाक हो गये है. जीवणोपार्जन के लिए हमलोगों के पास अब कोई विकल्प नहीं है. हमलोग कई सालों निबंधन कार्यालय के प्रांगण में कातिब का काम कर रहे है. हमलोग को कुछ आर्थिक सहायता मुहैया कराई जाये, ताकि हमलोग फिर से अपना काम शुरू कर सके. आवेदन देने वालों में अनिल कुमार झा, रंजीत कुमार सिन्हा, विनोद कुमार, मुकेश कुमार, दिग्विजय नारायण सिंह, अब्दुल मालिक, अब्दुल खालिक, श्याम नंदन, दया शंकर, मो रइस अंसारी, मुकेश कुमार, मो शफी रिजवी, आदि शामिल है.
कातिबों ने सहायता के लिए डीएम से लगायी गुहार
कातिबों ने सहायता के लिए डीएम से लगायी गुहार- एक पूर्व में निबंधन कार्यालय में कातिबों के गुमटी में लगी थी आगसंवाददाता, मुजफ्फरपुर : शॉट सर्किट से बुधवार की देर रात निबंधन कार्यालय स्थित गुमटी में लगी आग से बर्बाद हुए कातिबों ने नुकसान की भरपाई के लिए डीएम को आवेदन देकर गुहार लगाई है. […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है