एएनएम को सौंपा गया नियुक्ति पत्र
एएनएम को सौंपा गया नियुक्ति पत्रमुजफ्फरपुर . नवनियुक्त एएनएम को स्वास्थ्य विभाग की अेार से उनका पीएचसी आवंटन किया गया. इस मौके पर सदर अस्पताल में एएनएम की भीड़ लगी रही. कर्मचारी सुबोध कुमार ने सीएस की ओर से स्वीकृत 115 एएनएम को नियुक्ति पत्र सौंपा. जानकारी हो कि चुनाव से पूर्व ही एएनएम का […]
एएनएम को सौंपा गया नियुक्ति पत्रमुजफ्फरपुर . नवनियुक्त एएनएम को स्वास्थ्य विभाग की अेार से उनका पीएचसी आवंटन किया गया. इस मौके पर सदर अस्पताल में एएनएम की भीड़ लगी रही. कर्मचारी सुबोध कुमार ने सीएस की ओर से स्वीकृत 115 एएनएम को नियुक्ति पत्र सौंपा. जानकारी हो कि चुनाव से पूर्व ही एएनएम का चयन किया गया था. लेकिन आचार संहिता होने के कारण उन्हें नियुक्त नहीं किया जा सका.