युवा उत्सव के जत्था को डीएम ने किया रवाना

युवा उत्सव के जत्था को डीएम ने किया रवानाफोटो दीपक मेंसंवाददाता, मुजफ्फरपुर : समाहरणालय परिसर से गुरुवार को जिला युवा उत्सव 2015 के कला जत्था को डीएम धर्मेंद्र सिंह ने हरि झंडी दिखाकर रवाना किया. दो बसों में सवार होकर कलाकार दरभंगा के लिए रवाना हुए. इसमें एकल लोकगीत के मृत्युंजय कुमार, तबला वादन के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2015 10:20 PM

युवा उत्सव के जत्था को डीएम ने किया रवानाफोटो दीपक मेंसंवाददाता, मुजफ्फरपुर : समाहरणालय परिसर से गुरुवार को जिला युवा उत्सव 2015 के कला जत्था को डीएम धर्मेंद्र सिंह ने हरि झंडी दिखाकर रवाना किया. दो बसों में सवार होकर कलाकार दरभंगा के लिए रवाना हुए. इसमें एकल लोकगीत के मृत्युंजय कुमार, तबला वादन के राषिद नियाजी, सुगम संगीत के भरत कुमार बैठा, उप शास्त्रीय गायन में राजेश कुमार, शास्त्रीय गायन में जुबैर नियाजी, शास्त्रीय नृत्य में विकास पासवान, मूर्तिकला में उत्कर्ष कुमार, हस्त शिल्प में कुंदन कुमार, चित्रकला में दीपक कुमार दास, रंगोली में प्रिया, छायांकन में कृष्णा प्रकाश, समूह लाेकगीत में रंजीत कुमार व साथी, नाटक में चंद्रभूषण किशोर शामिल थे. राष्ट्रीय युवा उत्सव का आयोजन 12-16 जनवरी तक छत्तीसगढ़ के रायपुर में आयोजित होगा. मौके पर सहायक समाहर्ता आदित्य प्रकाश, डीपीआरओ नागेंद्र कुमार गुप्ता, टीम लीडर सह बीइओ विजय कुमार झा, शिक्षिका उषा श्रीवास्तव मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version