कर्मचारी राज्य बीमा चिकत्सिालय में 125 रोगियों का इलाज
कर्मचारी राज्य बीमा चिकित्सालय में 125 रोगियों का इलाजफोटो दीपकवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर . कर्मचारी राज्य बीमा चिकित्सालय की ओर से गुरुवार को कलमबाग चौक स्स्थित अस्पताल में रोगियों का निशुल्क इलाज किया गया. इस मौके पर विभिन्न रोगों से ग्रसित 125 रोगियों का इलाज हुआ. मरीजों के चेकअप के बाद उन्हें निशुल्क दवा भी दी […]
कर्मचारी राज्य बीमा चिकित्सालय में 125 रोगियों का इलाजफोटो दीपकवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर . कर्मचारी राज्य बीमा चिकित्सालय की ओर से गुरुवार को कलमबाग चौक स्स्थित अस्पताल में रोगियों का निशुल्क इलाज किया गया. इस मौके पर विभिन्न रोगों से ग्रसित 125 रोगियों का इलाज हुआ. मरीजों के चेकअप के बाद उन्हें निशुल्क दवा भी दी गयी. इलाज में डॉ चंद्र किशोर प्रसाद सिंह, डॉ चंदन सोनी सिन्हा, डॉ सुरेश प्रसाद की मुख्य भूमिका रही. आयोजन में राेहित कुमार, उदय कुमार व सुनील कुमार का भी सहयोग रहा.