आज बंद रहेंगे कई फीडर
आज बंद रहेंगे कई फीडर मुजफ्फरपुर. एनएचएआइ के काम के कारन आज 11 केवी कांटी ( खबरा ) फीडर 11 बजे से 3 बजे तक बंद रहेगा. जबकि 11 केवी कांटी से कांटी फीडर 12 बजे से तीन बजे तक बंद रहेगा. इससे टाउन के 11 केवी फीडर आरसीडी के काम से 11 बजे से […]
आज बंद रहेंगे कई फीडर मुजफ्फरपुर. एनएचएआइ के काम के कारन आज 11 केवी कांटी ( खबरा ) फीडर 11 बजे से 3 बजे तक बंद रहेगा. जबकि 11 केवी कांटी से कांटी फीडर 12 बजे से तीन बजे तक बंद रहेगा. इससे टाउन के 11 केवी फीडर आरसीडी के काम से 11 बजे से 2 बजे तक बंद रहेगा. जबकि 11 केवी ज़ीरोमाइल ( खबरा ) फीडर 11 बजे 2 बजे तक बंद रहेगा. आरसीडी के काम के कारण 33 के.वी मिसकोट फीडर 10.30 से 12.30 तक बंद रहेगा. वहीं 11 के वी अघाेरिया बाजार फीडर 10.30 रात से 3.30 बंद रहेगा. बिजली चोरी करते धराये मुजफ्फरपुर. एस्सेल की ओर से बिजली चोरी को लेकर सघन अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें शहर से लेकर गाव तक कइ लोगो को के घर छापेमारी कर बिजली चोरी पकड़ी गयी. लोगो पर जुर्माना सहित कार्रवाइ की जायेगी. एस्सेल की विजलेंस टीम ने कुढ़नी प्रखंड के सुमेरा गाव के विशुन साह के पुत्र मुकेश कुमार साह के घर, लहलादपुर पंचयात के तरु ण कुमार के घर, बरका गाव के रामनरेश चौधरी के घर पर छापेमारी की गयी. जबकि करजा थाना के मरवन में कई मोबाइल टावरो से बिजली चोरी पकड़ी गयी. इन सभी के उपर कार्रवाई की गयी है.