एसकेएमसीएच में पानी के लिए बनेगा नया पाइपलाइनफोटो माधव- रोगी कल्याण समिति की बैठक में कमिश्नर ने अभियंता को दिया निर्देश उप मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर एसकेएमसीएच अस्पताल में पानी की व्यवस्था को जल्द दुरुस्त किया जायेगा. इसके लिए पीएचइडी विभाग को नया पाइप लाइन बनाने व बोरिंग गाड़ने की जिम्मेदारी दी गयी है. समरसेबल मोटर लगाने का निर्णय हुआ. गुरुवार को कमिश्नर अतुल प्रसाद ने रोगी कल्याण समिति की समीक्षा बैठक अस्पताल परिसर को पानी, रौशनी व साफ-सफाई की व्यवस्था चुस्त करने का निर्देश दिया. एसकेएमसीएच में सड़क व नाला निर्माण के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग को प्लाइन तैयार करने को कहा गया. आयुक्त कार्यालय के चैंबर में हुई बैठक में डीएम धर्मेंद्र सिंह, एसकेएमसीएच के अधीक्षक जीके ठाकुर, उपाधीक्षक सुनील शाही समेत पीडब्ल्युडी, पीएचइडी के अधिकारी उपस्थित थे. दस मामलों पर विचार-विमर्श – अस्पताल में लेबर रूम, किचेन भवन, तीन समरसेबल मोटर- इमरजेंसी भवन में शुद्ध पेयजल के लिए वाटर ट्रिटमेंट प्लांट- रोशनी के लिए अस्पताल में लगे हाइ मास्ट लाइट के रख-रखाव के लिए कार्ययोजना- प्रसव कक्ष के सामने आइसीयू कक्ष को सुसज्जित करने की योजना
एसकेएमसीएच में पानी के लिए बनेगा नया पाइपलाइन
एसकेएमसीएच में पानी के लिए बनेगा नया पाइपलाइनफोटो माधव- रोगी कल्याण समिति की बैठक में कमिश्नर ने अभियंता को दिया निर्देश उप मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर एसकेएमसीएच अस्पताल में पानी की व्यवस्था को जल्द दुरुस्त किया जायेगा. इसके लिए पीएचइडी विभाग को नया पाइप लाइन बनाने व बोरिंग गाड़ने की जिम्मेदारी दी गयी है. समरसेबल मोटर […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है