माइक्रोस्कोप खराब है तो बंद कीजिये जांच
माइक्रोस्कोप खराब है तो बंद कीजिये जांचप्रभात खबर इंपैक्टअपर निदेशक ने पैथोलॉजिकल लैब का किया निरीक्षणप्रभात खबर ने बिना जांच के ही रिपोर्ट दिये जाने की खबर की थी प्रकाशितलैब में दो वर्षों से खराब पड़े माइक्रोस्कोप का उठाया था मुद्दारिपोर्ट पर अपर निदेशक ने तत्काल लिया एक्शन, जांच कर दिये निर्देशवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर माइक्रोस्कोप […]
माइक्रोस्कोप खराब है तो बंद कीजिये जांचप्रभात खबर इंपैक्टअपर निदेशक ने पैथोलॉजिकल लैब का किया निरीक्षणप्रभात खबर ने बिना जांच के ही रिपोर्ट दिये जाने की खबर की थी प्रकाशितलैब में दो वर्षों से खराब पड़े माइक्रोस्कोप का उठाया था मुद्दारिपोर्ट पर अपर निदेशक ने तत्काल लिया एक्शन, जांच कर दिये निर्देशवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर माइक्रोस्कोप खराब है तो जांच क्यों कर रहे हैं, बंद कीजिये. इस तरह की जांच का कोई मतलब नहीं है. यह निर्देश अपर निदेशक डॉ नरेश कुमार ने सदर अस्पताल स्थित लैब के पैथोलॉजिस्ट डॉ राजेश कुमार को दिया. प्रभात खबर में बिना माइक्रोस्कोपिक जांच के रिपोर्ट दिये जाने की खबर शुक्रवार को प्रमुखता से प्रकाशित की गयी थी. मामला सामने आने के बाद धावा दल ने शुक्रवार को लैब का निरीक्षण किया. अपर निदेशक ने पैथोलॉजिस्ट डॉ राजेश से पूछा कि आपके यहां कितने माइक्रोस्कोप है. डॉ राजेश ने कहा कि एक ही है. तो फिर खराब से जांच कैसे करते हैं. डॉक्टर राजेश ने कहा कि अच्छा या खराब जो है, उसी से करते हैं. नये माइक्रोस्कोप के लिए विभाग को कई बार लिख चुका हूं. लेकिन संसाधन ही उपलब्ध नहीं कराया जाता. अपर निदेशक ने एनालाइजर से अन्य जांच के बारे में पूछा. उन्होंने मशीन को भी देखा. डॉ नरेश ने कहा कि वे इस संबंध में मुख्यालय को अपनी रिपोर्ट देंगे. ऐसे माइक्रोस्कोप से जांच का कोई मतलब नहीं है. जब तक नया उपकरण नहीं मिलता, तब तक माइक्रोस्कोपिक जांच बंद कीजिये. मरीजों की जान अहम है. उसके साथ कोई खिलवाड़ नहीं होनी चाहिए.