शीतलहर की चपेट में जनजीवन, 5.2 डग्रिी पहुंचा पारा
शीतलहर की चपेट में जनजीवन, 5.2 डिग्री पहुंचा पारा मौसम के शुष्क रहने का अनुमान, चलेगी पछिया व पुरवा हवा वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर मौसम लगातार ठंड के आगोश में जा रहा है. पूरा जनजीवन ठंड की चपेट में चला गया है. पछिया हवा के साथ हिमाचल प्रदेश और कश्मीर से आयी बर्फीली हवा के कारण […]
शीतलहर की चपेट में जनजीवन, 5.2 डिग्री पहुंचा पारा मौसम के शुष्क रहने का अनुमान, चलेगी पछिया व पुरवा हवा वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर मौसम लगातार ठंड के आगोश में जा रहा है. पूरा जनजीवन ठंड की चपेट में चला गया है. पछिया हवा के साथ हिमाचल प्रदेश और कश्मीर से आयी बर्फीली हवा के कारण कारण उत्तर बिहार शीतलहर की चपेट में है. शीतलहर का कहर फिलहाल बरकरार रहने की संभावना है. लोग धूप की तलाश में बाहर निकलते हैं. लेकिन, धूप का दर्शन खास नहीं होता है. सुबह में पानी काफी ठंड रहता है. इस कारण घर-गृहस्थी से जुड़े सभी काम में परेशानियां होती है. परेशानी फिलहाल कम होने की संभावना नहीं है.राजेंद्र कृषि विवि पूसा के ग्रामीण कृषि मौसम परामर्शी सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ ए सतार ने बताया कि 23 दिसंबर तक अधिकतम तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट की संभावना है. जिसके वजह से इस दौरान अधिकतम तापमान 19 से 21 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान पांच से आठ डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. उत्तर बिहार के जिलों में देर सुबह तक कोहरा छाये रह सकते हैं. शुक्रवार का अधिकतम तापमान 22़ 7 डिग्री सेल्सियस रहा. यह सामान्य 1़ 4 डिग्री सेल्सियस कम था. जबकि न्यूनतम तापमान 5़ 2 डिग्री सेल्सियस रहा. यह सामान्य 3़ 9 डिग्री सेल्सियस कम रहा. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार उत्तर बिहार के जिलों में आसमान प्राय: साफ रहने का अनुमान है. मौसम के शुष्क रहने का अनुमान है. औसतन 4 से 8 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से अगले दो दिनों तक पछिया हवा व फिर पुरवा हवा चलेगी. सापेक्ष आर्द्र्रता सुबह में करीब 80 से 90 प्रतिशत व दोपहर में 60 से 65 प्रतिशत रहने का अनुमान है.