अमारी के जुलूस के बाद होगा मुहर्रम का समापनशिया समुदाय की ओर से 20 को निकाला जायेगा जुलूसवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर शिया समुदाय की ओर से 20 दिसंबर को अमारी का जुलूस निकाला जायेगा. इसके बाद 21 दिसंबर को दो महीने आठ दिन से चल रहे गम का प्रतीक मुहर्रम का समापन होगा. इसके बाद शिया समुदाय के लोग घरों से काला निशान हटायेंगे. महिलाएं चूड़िया पहनेंगी व बालो में तेल लगायेंगी. कमरा मोहल्ला में मुहर्रम से 20 दिसंबर को अमारी का जुलूस निकलेगा. शाम में दाउदपुर दरगाह में अलविदा की मजलिस होगी. शिया समुदाय के लोग 21 को जश्न ईद-ए-जहरा का आयोजन करेंगे. अब्बास यावर ने कहा कि महफिल के बाद से शिया समुदाय के लोगों में शादियां शुरू होंगी. साथ ही खुशियों वाले कार्य भी होंगे.
अमारी के जुलूस के बाद होगा मुहर्रम का समापन
अमारी के जुलूस के बाद होगा मुहर्रम का समापनशिया समुदाय की ओर से 20 को निकाला जायेगा जुलूसवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर शिया समुदाय की ओर से 20 दिसंबर को अमारी का जुलूस निकाला जायेगा. इसके बाद 21 दिसंबर को दो महीने आठ दिन से चल रहे गम का प्रतीक मुहर्रम का समापन होगा. इसके बाद शिया […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है