टीडीसी पार्ट थर्ड का प्रैक्टिकल 20 से, बने 19 केंद्र

टीडीसी पार्ट थर्ड का प्रैक्टिकल 20 से, बने 19 केंद्र मुजफ्फरपुर. बीआरए बिहार विश्वविद्यालय ने टीडीसी पार्ट थर्ड ऑनर्स व इडी वोकेशनल एग्जामिनेशन 2015 का प्रैक्टिकल व मौखिक परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है. परीक्षा नियंत्रक पंकज कुमार ने बताया कि इसके लिए 19 केंद्र बनाए गए हैं. 20 से 22 दिसंबर तक अलग-अलग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2015 10:03 PM

टीडीसी पार्ट थर्ड का प्रैक्टिकल 20 से, बने 19 केंद्र मुजफ्फरपुर. बीआरए बिहार विश्वविद्यालय ने टीडीसी पार्ट थर्ड ऑनर्स व इडी वोकेशनल एग्जामिनेशन 2015 का प्रैक्टिकल व मौखिक परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है. परीक्षा नियंत्रक पंकज कुमार ने बताया कि इसके लिए 19 केंद्र बनाए गए हैं. 20 से 22 दिसंबर तक अलग-अलग कार्यक्रम तय किए गए हैं. संबंधित विषयों के परीक्षार्थी कॉलेज से संपर्क कर निर्धारित समय पर परीक्षा में उपस्थिति सुनिश्चित करें. श्री कुमार ने बताया कि एलएस कॉलेज, एमपीएसएस कॉलेज, नीतीश्वर कॉलेज, डॉ आरएमएलएस कॉलेज, एमएसकेबी कॉलेज, डॉ जेएम कॉलेज, एसएनएस कॉलेज, एसआरकेजी कॉलेज-सीतामढ़ी, आरएसएस महिला कॉलेज सीतामढ़ी, एलएन कॉलेज-भगवानपुर वैशाली, एसएनएस कॉलेज-मोतिहारी व एमजेके कॉलेज- बेतिया में उसी कॉलेज के छात्रों का केंद्र बनाया गया है. इसके अलावा एमडीडीएम कॉलेज में एमडीडीएम कॉलेज, एमजेके कॉलेज व आरबीबीएम कॉलेज (सीएनडी), आरडीएस कॉलेज में आरडीएस कॉलेज, सीएन कॉलेज साहेबगंज व एसआरपीएस कॉलेज जैतपुर (बीसीए), एसएनएस कॉलेज-मोतिहारी (आइएफएएफ), आरएन कॉलेज-हाजीपुर में आरएन कॉलेज, बीएमडी कॉलेज दयालपुर वैशाली, एबीएस कॉलेज-लालगंज, एमएस कॉलेज मोतिहारी में एमएस कॉलेज के साथ डॉ एसकेएसडब्लू कॉलेज-मोतिहारी व केसीटीसी कॉलेज रक्सौल, एलएनडी कॉलेज-मोतिहारी में एलएनडी कॉलेज मोतिहारी व जेएलएनएम कॉलेज- नरकटियागंज का केंद्र बनाया गया है.

Next Article

Exit mobile version