खाने में शिकायत पर मेस इंचार्ज को फटकारमुजफ्फरपुर. एसके मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस छात्रावास में घटिया खाने को ले कर प्राचार्य ने मेस इंचार्ज को फटकार लगाये है. बताया गया कि छात्रावास में समय पर न तो खाना दिया जाता है. व न ही खाना ठिक रहता है. इसकी शिकायत कई एमबीबीएस छात्रा ने प्राचार्य से की थी. कार्रवाई करते हुए निर्देश दिया गया की एक सप्ताह तक कॉलेज के स्टाफ छात्रावास में जाकर खाना खा कर रिपोर्ट करेगें. ठिक होने पर उसे रखा जायेगा नहीं तो उसकी छूट्टी कर दी जायेगी.
खाने में शिकायत पर मेस इंचार्ज को फटकार
खाने में शिकायत पर मेस इंचार्ज को फटकारमुजफ्फरपुर. एसके मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस छात्रावास में घटिया खाने को ले कर प्राचार्य ने मेस इंचार्ज को फटकार लगाये है. बताया गया कि छात्रावास में समय पर न तो खाना दिया जाता है. व न ही खाना ठिक रहता है. इसकी शिकायत कई एमबीबीएस छात्रा ने प्राचार्य […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है