सुनसान प्लेटफॉर्म पर भटकते रहे यात्री

मुजफ्फरपुर: हादसा के बाद ठप रेल सेवा से सबसे ज्यादा परेशानी रेल यात्रियों को करना पड़ा है. दोपहर बाद मुजफ्फरपुर से मोतिहारी, सीतामढ़ी और हाजीपुर रेल खंड पर किसी भी ट्रेन के आवागमन नहीं होने से यात्रियों को जहां खरीदे गये टिकट को वापस करना पड़ा. मोतिहारी, बेतिया व नरकटियागंज को जानेवाले यात्रियों को तो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2013 10:41 AM

मुजफ्फरपुर: हादसा के बाद ठप रेल सेवा से सबसे ज्यादा परेशानी रेल यात्रियों को करना पड़ा है. दोपहर बाद मुजफ्फरपुर से मोतिहारी, सीतामढ़ी और हाजीपुर रेल खंड पर किसी भी ट्रेन के आवागमन नहीं होने से यात्रियों को जहां खरीदे गये टिकट को वापस करना पड़ा.

मोतिहारी, बेतिया व नरकटियागंज को जानेवाले यात्रियों को तो रात भर जंकशन पर ही बैठ समय काटना पड़ा. हालांकि, शाम चार बजे के बाद ट्रेनों के रद होने और पूरी तरह से तीनों रेल खंड पर आवागमन ठप हो जाने के कारण जंकशन पूरी तरह शांत-शांत हो गया.

प्लेटफॉर्म नंबर, तीन, चार, पांच व छह पर तो यात्रियों की संख्या नगण्य दिखी, लेकिन प्लेटफॉर्म नंबर एक, दो और यूटीएस काउंटर में कुछ यात्री डटे दिखे. प्रभात खबर के संवाददाता ने जब उन यात्रियों से बातचीत करने की कोशिश की, तो सभी के सभी यात्रियों ने बस यही कहा कि थोड़ा कष्ट तो उन्हें हो रहा है, लेकिन एक बड़ा हादसा होने से टल गया है.

Next Article

Exit mobile version