संकल्प दिवस के रूप मनी विनोद मश्रि की 17वीं बरसी

संकल्प दिवस के रूप मनी विनोद मिश्र की 17वीं बरसी- मोदी सरकार कॉरपोरेट नीतियों को लागू करने में जुटी है- नयी सरकार में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ा संवाददाता, मुजफ्फरपुर भाकपा (माले) के पूर्व महासचिव विनोद मिश्र की 17वीं बरसी शुक्रवार को पार्टी के हरिसभा चौक स्थित जिला कार्यालय में संकल्प दिवस के रूप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2015 10:36 PM

संकल्प दिवस के रूप मनी विनोद मिश्र की 17वीं बरसी- मोदी सरकार कॉरपोरेट नीतियों को लागू करने में जुटी है- नयी सरकार में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ा संवाददाता, मुजफ्फरपुर भाकपा (माले) के पूर्व महासचिव विनोद मिश्र की 17वीं बरसी शुक्रवार को पार्टी के हरिसभा चौक स्थित जिला कार्यालय में संकल्प दिवस के रूप में मनायी गयी. इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने विनोद मिश्र को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए जन आंदोलन को तेज करने तथा पार्टी को मजबूत करने का संकल्प लिया. जिला सचिव कृष्ण मोहन ने कहा कि देश में सांप्रदायिक तनाव फैलाने की साजिश की जा रही है. लोकतंत्र, धर्मनिरपेक्षता और यहां तक की संविधान पर भी कीचड़ उछाला जा रहा है. इन सभी के लिए केंद्र की मोदी सरकार जिम्मेदार है. वक्ताओं ने कहा कि मोदी सरकार कॉरपोरेट नीतियों को लागू करने में जुटी है. किसानों व मजदूरों के बढ़ते संकट के प्रति मोदी सरकार उदासीन है. शिक्षा, रोजगार व विकास के मामले में भी मोदी सरकार कमजोर बनी हुई है. वहीं राज्य में महागंठबंधन की सरकार बनते ही अपराध का ग्राफ बढ़ गया है. ऐसे में मुख्यमंत्री को गरीबों व आमलोगों के प्रति जवाबदेह बनना चाहिए. अंत में पार्टी को मजबूत करने व विस्तार करने पर जोर दिया गया. मुख्य वक्ताओं में प्रो अरविंद कुमार डे, सचिव राम सकल दास, सकल ठाकुर, शारदा देवी, प्रमिला देवी, निर्मला सिंह, गुप्तेश्वरनाथ, विजय गुप्ता, दीपचंद प्रसाद, सुरेश ठाकुर सहित अन्य शामिल थे. जिला के साथ प्रखंड व पंचायतों में भी संकल्प दिवस मनाया गया.

Next Article

Exit mobile version