profilePicture

घर में आग लगने से बीस हजार की क्षति

घर में आग लगने से बीस हजार की क्षतिमुजफ्फरपुर. अहियापुर थाने के मुरादपुर गांव में सीताराम चौधरी के घर में गुरुवार की रात आग लग गया. स्थानीय लोगों किसी तरह आग पर काबू किया. बताया गया कि रात को दिया गिरने से आग लग गई. गर्मी लगने पर उठकर देखा तो घर में आग लगी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2015 10:36 PM

घर में आग लगने से बीस हजार की क्षतिमुजफ्फरपुर. अहियापुर थाने के मुरादपुर गांव में सीताराम चौधरी के घर में गुरुवार की रात आग लग गया. स्थानीय लोगों किसी तरह आग पर काबू किया. बताया गया कि रात को दिया गिरने से आग लग गई. गर्मी लगने पर उठकर देखा तो घर में आग लगी थी. आग लगने से घर में रखे तीन हजार रुपया नगद ,बर्तन व कपड़ा सहित बीस हजार की क्षति हुई है. मुरादपुर के वार्ड सदस्य सुरेंद्र पासवान ने पीड़ित को सहयोग राशि दी़

Next Article

Exit mobile version