घर में आग लगने से बीस हजार की क्षति
घर में आग लगने से बीस हजार की क्षतिमुजफ्फरपुर. अहियापुर थाने के मुरादपुर गांव में सीताराम चौधरी के घर में गुरुवार की रात आग लग गया. स्थानीय लोगों किसी तरह आग पर काबू किया. बताया गया कि रात को दिया गिरने से आग लग गई. गर्मी लगने पर उठकर देखा तो घर में आग लगी […]
घर में आग लगने से बीस हजार की क्षतिमुजफ्फरपुर. अहियापुर थाने के मुरादपुर गांव में सीताराम चौधरी के घर में गुरुवार की रात आग लग गया. स्थानीय लोगों किसी तरह आग पर काबू किया. बताया गया कि रात को दिया गिरने से आग लग गई. गर्मी लगने पर उठकर देखा तो घर में आग लगी थी. आग लगने से घर में रखे तीन हजार रुपया नगद ,बर्तन व कपड़ा सहित बीस हजार की क्षति हुई है. मुरादपुर के वार्ड सदस्य सुरेंद्र पासवान ने पीड़ित को सहयोग राशि दी़