यूनाइटेड बैंक ने मनाया 66वां स्थापना दिवसबिजनेस पेज, फोटो दीपक 68- स्थापना दिवस पर क्रेडिट कैंप में दिया 1.8 करोड़ का ऋण संवाददाता, मुजफ्फरपुर : यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया का 66वां स्थापना दिवस शुक्रवार को माेतीझील स्थित शाखा में धूम-धाम से मनाया गया. 18 दिसंबर 1950 में चार बैंकों को मर्ज कर इसकी स्थापना हुई थी, वर्तमान में इसकी देश में दो हजार शाखाएं है व इसका हेड ऑफिस कोलकाता में है. उक्त जानकारी मोतीझील शाखा के बीएम सुनील कुमार मिश्रा ने दी. उन्होंने बताया की इस मौके पर क्रेडिट कैंप का आयोजन किया गया जिसमें करीब 1.8 करोड़ का लोन विभिन्न क्षेत्रों में ग्राहकों को दिया गया. इसमें 8 होम लोन में 60 लाख, 40 केसीसी में 18 लाख, 7 मुद्रा लोन में 3.5 लाख, 1 शिक्षा लोन में 3.5 लाख, 2 मॉर्गेज लोन में 40 लाख, 4 पेंशनर को पसर्नल लोन में 7.5 लाख रुपया दिया गया. इस कैंप में पंकज मार्केट, मीनापुर, बहद्दीनपुर शाखा भी शामिल थे. वहीं इस दौरान ग्राहक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसमें ग्राहकों को विभिन्न उत्पादों के बारे में जानकारी दी गई. वहीं उनके द्वारा सेवा बेहतर करने को लेकर सुझाव मिले. मौके पर पंकज ब्रांच की बीएम प्रीति कुमारी, मीनापुर बीएम कन्हैया झा, बहद्दीनपुर बीएम पीयूष कुमारडीप्टी मैनेजर किशोर कुणाल, नमन पुनिता, विरेंद्र कुमार सिंह, सुनील कुमार सिन्हा, केके मिश्रा सहित ग्राहकों में ब्रजेश सिंह, प्रवीर साहू, विद्यानंद राय आदि प्रमुख लोग शामिल थे.
Advertisement
यूनाइटेड बैंक ने मनाया 66वां स्थापना दिवस
यूनाइटेड बैंक ने मनाया 66वां स्थापना दिवसबिजनेस पेज, फोटो दीपक 68- स्थापना दिवस पर क्रेडिट कैंप में दिया 1.8 करोड़ का ऋण संवाददाता, मुजफ्फरपुर : यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया का 66वां स्थापना दिवस शुक्रवार को माेतीझील स्थित शाखा में धूम-धाम से मनाया गया. 18 दिसंबर 1950 में चार बैंकों को मर्ज कर इसकी स्थापना हुई […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement