भाजयुमो ने फाड़ा दिलवाले का पोस्टर
भाजयुमो ने फाड़ा दिलवाले का पोस्टरमुजफ्फरपुर. भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को रिलीज शाहरुख खान की फिल्म दिलवाले का विरोध किया और शहर के विभिन्न हिस्सों में घूमकर पोस्टर फाड़े. जिला महामंत्री रविरंजन टिंकू शुक्ला ने कहा कि अब शाहरुख खान को आभास हो गया है कि फिल्म पर असर पड़ गया […]
भाजयुमो ने फाड़ा दिलवाले का पोस्टरमुजफ्फरपुर. भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को रिलीज शाहरुख खान की फिल्म दिलवाले का विरोध किया और शहर के विभिन्न हिस्सों में घूमकर पोस्टर फाड़े. जिला महामंत्री रविरंजन टिंकू शुक्ला ने कहा कि अब शाहरुख खान को आभास हो गया है कि फिल्म पर असर पड़ गया है. जिला मंत्री संजीव कुमार झा ने कहा कि शाहरुख के चीन व पाकिस्तान से संबंध की जांच होनी चाहिए. इस मौके पर आकाश दीप, प्रकाश गुप्ता, मोहित गुप्ता, नीतीन जैन, राकेश पटेल, अजीत कुमार, गौरव भारद्वाज, विजय सिंह, मिथिलेश कुमार आदि थे.