हादसे की खबर से अभिभावक बेचैन
मुजफ्फरपुर: माड़ीपुर ओवरब्रिज के गिरने की खबर के बाद स्कूल से घर नहीं पहुंचे बच्चों की मां बेचैन थी. सभी जैसे-तैसे माड़ीपुर ओवरब्रिज के पास पहुंचने लगी. वहां मौजूद लोगों से हादसे के बारे में पूछ रही थी कि कहीं इसकी चपेट में कोई स्कूली बच्चे तो नहीं आये हैं. कई अभिभावक अपने बच्चे के […]
मुजफ्फरपुर: माड़ीपुर ओवरब्रिज के गिरने की खबर के बाद स्कूल से घर नहीं पहुंचे बच्चों की मां बेचैन थी. सभी जैसे-तैसे माड़ीपुर ओवरब्रिज के पास पहुंचने लगी. वहां मौजूद लोगों से हादसे के बारे में पूछ रही थी कि कहीं इसकी चपेट में कोई स्कूली बच्चे तो नहीं आये हैं. कई अभिभावक अपने बच्चे के स्कूल में फोन कर यह पता कर रहे थे कि उनके बच्चे कितने बजे स्कूल से निकले है. स्कूल की गाड़ी किसी रूट से उनके घर तक पहुंचती है.
कुछ देर पहले हुई थी छुट्टी
चक्कर मैदान, छाता चौक, लेनिन चौक इलाके में करीब एक दर्जन से अधिक स्कूल चलते है. इन स्कूलों के ब्रांच ब्रह्नापुरा व माड़ीपुर में भी है. इन स्कूलों में छोटे बच्चों की छुट्टी दिन के 1 बजे व बड़े बच्चों की छुट्टी 1.30 बजे होती है. इन स्कूलों में ब्रह्नापुरा, लक्ष्मी चौक, जूरन छपरा, सिकंदपुर, बैरिया व पुलिस लाइन के बच्चे पढ़ते हैं. स्कूल व प्राइवेट गाड़ियों से बच्चे स्कूल आते हैं. गाड़ी माड़ीपुर ओवरब्रिज से होकर ही आती-जाती है. जिस समय ओवरब्रिज गिरा, उससे कुछ ही देर पहले स्कूलों में छुट्टी हुई थी, लेकिन रास्ते में बच्चों को उतारने में लगे समय के कारण स्कूली बच्चों की गाड़ी हादसे के बाद ओवरब्रिज के पास पहुंची.
गाड़ियों के चालक ने रूट बदल कर बच्चों को घर तक पहुंचाया. तब अभिभावकों ने राहत की सांस ली. इस मार्ग के बच्चों को बीबीगंज होकर उनके घर छोड़ा गया. इससे बच्चों को घर पहुंचे में देरी हुई. बच्चे तीन बजे तक अपने-अपने घर पहुंचे थे.