– कोर्ट ने मांगा डीएम सहित प्रशासनिक अधिकारियों से जवाब

– कोर्ट ने मांगा डीएम सहित प्रशासनिक अधिकारियों से जवाब – मीनाक्षी होटल व मार्केट कांपलेक्स का मामला संवाददाता, मुजफ्फरपुर. चर्चित मीनाक्षी होटल व मार्केट कांपलेक्स होटल मामले में जिला परिषद की ओर से दायर परिवाद में सब जज 11 आंनद कुमार श्रीवास्तव ने डीएम सहित 33 लोगों से सवाल-जवाब किया है. जिला परिषद के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2015 11:09 PM

– कोर्ट ने मांगा डीएम सहित प्रशासनिक अधिकारियों से जवाब – मीनाक्षी होटल व मार्केट कांपलेक्स का मामला संवाददाता, मुजफ्फरपुर. चर्चित मीनाक्षी होटल व मार्केट कांपलेक्स होटल मामले में जिला परिषद की ओर से दायर परिवाद में सब जज 11 आंनद कुमार श्रीवास्तव ने डीएम सहित 33 लोगों से सवाल-जवाब किया है. जिला परिषद के अभियंता आले हुसैन ने कोर्ट में करीब तीन माह पहले केस दर्ज कराया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि मीनाक्षी होटल व मार्केट कांपलेक्स का निर्माण जिला परिषद की जमीन में हुआ है. वहीं दूसरी ओर राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने मीनाक्षी होटल को खास महल की जमीन पर निर्माण को लेकर जिला परिषद को पूर्व में नोटिस किया था. यही नहीं मीनाक्षी होटल पर करीब पौने चार करोड़ रुपये का जुर्माना भी ठोका गया है. हालांकि अभी मीनाक्षी होटल ने जुर्माना की राशि जमा नहीं की है. शुक्रवार को सब जज 11 की अदालत ने इस मामले में आले हुसैन की परिवाद पर डीएम, डीडीसी, एसडीओ पूर्वी, डीसीएलआर पूर्वी, मुशहरी सीओ, सहित 33 लोगों को तलब किया हैं. इस मामले में आले हुसैन ने डीएम सहित 33 प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ न्यायालय में वाद दाखिल कराया है.

Next Article

Exit mobile version