लड़की से बात कर रहे युवक की पिटाई
लड़की से बात कर रहे युवक की पिटाई मुजफ्फरपुर. मीनापुर थाना क्षेत्र के युवक सुनील कुमार को एसकेएमसीएच में शाम में गंभीर हालत में भरती कराया गया है़ जहां उसका इलाज चल रहा है़ बताया जाता है कि सुनील शुक्रवार की शाम को अपने गांव की एक लड़की से बात चीत कर रहा था़ उसी […]
लड़की से बात कर रहे युवक की पिटाई मुजफ्फरपुर. मीनापुर थाना क्षेत्र के युवक सुनील कुमार को एसकेएमसीएच में शाम में गंभीर हालत में भरती कराया गया है़ जहां उसका इलाज चल रहा है़ बताया जाता है कि सुनील शुक्रवार की शाम को अपने गांव की एक लड़की से बात चीत कर रहा था़ उसी बीच लड़की के पिता वहां पहुंच गए़ उन्हें देख वह भागने लगा़ इस पर लड़की के घरवालों ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया़ पकड़ने के बाद उसकी जमकर धुनाई कर दी़ इसकी वजह से बुरी तरह से जख्मी हो गया़ किसी तरह उसके दोस्तों ने उसे बचाया और इलाज के लिए एसकेएमसीएच लेकर आये़