स्कूल चयन में महिलाओं को मिलेगी प्राथमिकता

स्कूल चयन में महिलाओं को मिलेगी प्राथमिकता जिप शिक्षक नियोजन: -अनुसूची 2 के तहत कैटेगरी से तैनाती करेगा विभाग -21 को अभिलेखों के फोल्डर के साथ बुलाया गया -बीबी कॉलेजिएट में जांच के लिए बनेंगे 17 काउंटर संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिला परिषद शिक्षक नियोजन में महिलाओं को प्राथमिकता के आधार पर स्कूल च्वाइस करने का मौका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2015 11:25 PM

स्कूल चयन में महिलाओं को मिलेगी प्राथमिकता जिप शिक्षक नियोजन: -अनुसूची 2 के तहत कैटेगरी से तैनाती करेगा विभाग -21 को अभिलेखों के फोल्डर के साथ बुलाया गया -बीबी कॉलेजिएट में जांच के लिए बनेंगे 17 काउंटर संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिला परिषद शिक्षक नियोजन में महिलाओं को प्राथमिकता के आधार पर स्कूल च्वाइस करने का मौका मिलेगा. इसके बाद पुरुषों को मौका मिलेगा. हालांकि स्कूल पर तैनाती में विशेष श्रेणी के महिला अभ्यर्थी को पहले स्कूल चुनने का मौका मिलेगा, इसके बाद पुरुष अभ्यर्थी को. नियोजन इकाई ने 21 दिसंबर को बीबी कॉलेजिएट में कैंप लगाया है, जहां माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक के अभ्यर्थियों के लिए 17 काउंटर बनाए जाएंगे. विषयवार अभ्यर्थियों के अभिलेखों की जांच अलग-अलग काउंटर पर की जाएगी. अभ्यर्थियों से सहमति पत्र लेने के बाद नियोजन की प्रक्रिया पूरी होगी. विभागीय लोगों के अनुसार शिक्षकों की तैनाती में सरकार की ओर से जारी अनुसूची-2 का पालन किया जाएगा. इसमें कोटि के अनुसार तैनाती की जाएगी. बताया कि पहले विकलांग महिला व उसके बाद विकलांग पुरुष की तैनाती होगी. इसके बाद जो सीट बचेगी उसमें महिलाओं को प्राथमिकता दी जानी है. यानि क्रमश: एसटी महिला, एससी महिला, इबीसी महिला, बीसी महिला व अंत में सामान्य महिला को तैनाती दी जाएगी. इसके बाद इसी क्रम में पुरुष अभ्यर्थियों से उनकी पसंद के बारे में विभाग जानने की कोशिश करेगा. डीइओ गणेश दत्त झा ने बताया कि शिक्षकों का नियोजन पूरी पारदर्शिता के साथ हो रहा है. विभाग के जो भी नियम-निर्देश होंगे, उसका पालन किया जाएगा. तय कार्यक्रम के अनुसार ही नियोजन की प्रक्रिया पूरी की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version