ठेकेदार ने कहा-भय से छोड़ा घर
ठेकेदार ने कहा-भय से छोड़ा घर मुजफ्फरपुर. ठेकेदार श्याम किशोर सिंह ने कहा कि वे भय के कारण माड़ीपुर स्थित अपना घर छोड़ दिये हैं. अबतक उन्हें हथियार का लाइसेंस नहीं मिला है. पहले दिया गया मेरा आवेदन डीएम कार्यालय से गुम गया. फिर से आवेदन मांगा गया. इसके बाद आवेदन दिये हैं. श्री सिंह […]
ठेकेदार ने कहा-भय से छोड़ा घर मुजफ्फरपुर. ठेकेदार श्याम किशोर सिंह ने कहा कि वे भय के कारण माड़ीपुर स्थित अपना घर छोड़ दिये हैं. अबतक उन्हें हथियार का लाइसेंस नहीं मिला है. पहले दिया गया मेरा आवेदन डीएम कार्यालय से गुम गया. फिर से आवेदन मांगा गया. इसके बाद आवेदन दिये हैं. श्री सिंह ने कहा कि उनका पूरा परिवार दहशत में है. जानकारी हो कि 25 नवंबर को सीपीडब्ल्यूडी के ठेकेदार श्याम कुमार सिंह के घर पर हमला हुआ था. उसमें एके 47 से गोली चलाने जाने की बात सामने आयी थी.