बोचहां विधायक से एक करोड़ मांगनेवाला गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर: बोचहां विधायक बेबी कुमारी से रंगदारी की मांग करनेवाले को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तारी औराई थाना क्षेत्र से हुई है. बताया जाता है कि गिरफ्तार युवक का नाम राकेश कुमार है, जो 12वीं पास है. जल्दी बड़ा आदमी चलने के चक्कर में उसने रंगदारी की मांग की थी. उसने दिल्ली के मुख्यमंत्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2015 8:11 AM

मुजफ्फरपुर: बोचहां विधायक बेबी कुमारी से रंगदारी की मांग करनेवाले को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तारी औराई थाना क्षेत्र से हुई है. बताया जाता है कि गिरफ्तार युवक का नाम राकेश कुमार है, जो 12वीं पास है. जल्दी बड़ा आदमी चलने के चक्कर में उसने रंगदारी की मांग की थी. उसने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व पूर्व मंत्री श्याम रजक को भी रंगदारी के लिए एसएमएस भेजा है. औराई पुलिस को राकेश कुमार के बारे में शाम चार बजे के आसपास सूचना मिली. इसके कुछ देर बाद ही घनश्यामपुर गांव पुलिस पहुंच गयी, जहां पड़ोसी रंगीलाल के दरवाजे पर राकेश बैठा था.

वहीं से पुलिस ने उसे पकड़ लिया. इसके बाद उससे पूछताछ की गयी, जिसमें उसने बताया कि वो इंटरनेट के सहारे बड़े लोगों का नंबर हासिल कर लेता था. आज ही उसने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व पूर्व मंत्री श्याम रजक को रंगदारी देने के लिए एसएमएस किया था. राकेश ने बताया कि वो ये सब इसलिए कर रहा था, ताकि जल्दी से जल्दी बड़ा आदमी बन सके.

इससे पहले बोचहां विधायक बेबी कुमारी रंगदारी मांगे जाने से दहशत में आ गयी थीं. उनसे एक करोड़ की रंगदारी मांगी गयी थी. रुपये नहीं देने पर पूरे परिवार को समाप्त करने की धमकी भी दी गयी थी. उन्होंने आनन-फानन में मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष, मुख्य सचिव, डीजीपी सहित पुलिस के सभी वरीय पदाधिकारियों को इसकी सूचना देकर सुरक्षा की गुहार लगायी है. सिटी एसपी आनंद कुमार ने उनकी सुरक्षा बढ़ी दी थी. विधायक ने मिठनपुरा थाना में प्राथमिकी भी दर्ज करायी.

गुरुवार रात 9.47 बजे आया एसएमएस

बोचहां विधायक बेबी देवी के मोबाइल पर गुरुवार की रात करीब 9.47 बजे मोबाइल नंबर 8757813899 से धमकी भरा एसएमएस आया. मैसेज को विधायक बेबी ने शुक्रवार की सुबह करीब छह बजे पढ़ा. मैसेज पढ़ने के बाद उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय सभी वरीय पुलिस पदाधिकारी को दी.

हरकत में आयी पुलिस

बेबी देवी को धमकी भरा एसएमएस मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी हरकत में आ गये. मिठनपुरा थानाध्यक्ष किरण कुमार ने विधायक के मिठनपुर लाला टोली स्थित आवास पर पहुंच कर उनका बयान दर्ज किया. विधायक के बयान पर पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली है. सिटी एसपी आनंद कुमार मिठनपुरा पुलिस से इस मामले की पल-पल जानकारी ले रहे थे.

पहले भी मिली थी धमकी

विधायक बेबी देवी को इसके पहले भी धमकी मिल चुकी है. बीते 23 अक्टूबर को चुनाव के समय इनके आवास पर स्पीड पोस्ट भेजकर अपराधियों ने धमकी दी थी. उस समय पत्र में लिखा गया था, ‘‘चुनाव मत लड़ो, नहीं तो अंजाम बहुत ही बुरा होगा.’’ वरीय अधिकारियों को उस समय भी इसकी सूचना दी गयी थी. इसके बाद उन्हें एक सुरक्षा गार्ड व दो हाउस गार्ड भी उपलब्ध कराया गया था. उस समय साफ तौर पर चुनाव लड़ने से मना किया गया था. फिर भी बेबी कुमारी चुनाव लड़ीं और जीतीं. विधायक बनने के बाद उन्हें तीन सुरक्षाकर्मी उपलब्ध कराये गये, लेकिन पुलिस आज तक धमकी भरा पत्र भेजनेवाले का खुलासा नहीं कर सकी है. फिर धमकी दिये जाने से पूरे परिवार के लोग भय से सहमे हुए हैं.

डीआइजी व एसपी को दिया आवेदन

शुक्रवार की दोपहर विधायक बेबी देवी डीआइजी प्रदीप कुमार श्रीवास्तव व सिटी एसपी आनंद कुमार के कार्यालय पहुंच इस संबंध में उन्हें एक आवेदन सौंपा. विधायक बेबी ने अपने जान-माल की सुरक्षा के साथ ही इस मामले में शामिल अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी करने को कहा है.

मामले की प्राथमिकी मिठनपुरा थाना में दर्ज की गयी. विधायक की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ायी गयी है. विधायक को जिस नंबर से धमकी भरा एसएमएस भेजा गया है, उसका कॉल डिटेल व टावर लोकेशन लिया गया. आनंद कुमार, सिटी एसपी, मुजफ्फरपुर

असामाजिक तत्वों ने ऐसी हरकत की है. मैं इससे डरनेवाली नहीं हूं. चुनाव लड़ने से मना करते हुए धमकी भरा पत्र भेजा गया था. बोचहां की जनता ने विश्वास कर क्षेत्र की सुरक्षा व विकास की जवाबदेही सौंपी है. उसे हर हाल में पूरा किया जायेगा. क्षेत्र में पूर्व से भ्रष्टाचार का विरोध करने पर ऐसी साजिश की जा रही है. बेबी देवी, विधायक, बोचहां विधानसभा

Next Article

Exit mobile version